सतना। 5अप्रैल। एकेएस की विदुषी और वरिष्ठ फैकेल्टी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग अध्यक्ष रमा शुक्ला की पीएचडी पूर्ण हो गई है।उन्होंने पीएचडी डॉ. ई. विजय कुमार के मार्ग दर्शन में पूर्ण की। उनका विषय “फाल्ट डाइग्नोसिस आफ ३ फेस इंडक्शन मोटर यूसिग मशीन लर्निंग एल्गोरिथम “था। उल्लेखनीय है की डॉ रमा ने सात रिसर्च पेपर विषय से संबंधित इंटरनेशनल जरनल में पब्लिश करने में सफलता भी पाई । जिसमें चार रिसर्च पेपर स्कोपस जनरल में पब्लिश्ड है तथा एक यूजीसी केयर में प्रकाशित है। डॉ रमा ने बताया की उनकी पीएचडी सर्वपल्ली राधाकृष्णन विश्वविद्यालय भोपाल,के विद्युत विभाग से पूर्ण हुई है। डॉ. रमा ने तीन अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में रिसर्च पेपर भी प्रेजेंट किए हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर ससुर कामता प्रसाद शुक्ला एवं सास मालती देवी शुक्ला, माता उमा मिश्रा एवं पिता राजकुमार मिश्रा ने उनकी लगन मेहनत से की गई कार्य की सराहना करते हुए उन्हें शुभाशीष दिया है। डॉ रमा ने बताया की इस कार्य में उनके पति रमेश शुक्ला का सराहनीय सहयोग मिला। उन्होंने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया है । डॉ.इंजीनियर रमा शुक्ला(रमा मिश्रा )को उनके परिजनों और परिवार के साथ-साथ कार्य सहयोगियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸