Gurukulam School : गुरुकुलम ज्ञानोदय विद्यापीठ हाई स्कूल में आज गणतंत्र दिवस और पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राकेश अग्रवाल थे, जिन्होंने ध्वज फहराया।
श्री राकेश तिवारी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में एनएलयू के बच्चों ने एक छोटे से नाटक द्वारा दिखाया कि हमने संविधान कैसे प्राप्त किया। उनके नाटक में उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई, जलियांवाला बाग के शहीद, डांडी मार्च और हमारे संविधान को कैसे बनाया गया था, को दिखाया।
Gurukulam School : पुरस्कार वितरण में एकलव्य हाउस को सर्वश्रेष्ठ हाउस का पुरस्कार मिला, सूर्यांश सिंह को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला, कृपा मिश्रा को वर्ष के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पुरस्कार मिला। सुफियान अहमद और अरपित जैन को बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्कोर करने वाले छात्र पुरस्कार मिला। सुश्री सिमरन मह्रोत्रा को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका पुरस्कार मिला। संस्था के संचालक श्री सचिन जैन, प्राचार्य श्री मयंक मणि द्विवेदी और प्रशासक श्री सुहेल अहमद ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और हमारे सभी शहरवासियों, छात्रों, माता-पिता और लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸