समारोह पूर्वक मना एकेएस विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस। नए उत्साह, उमंग और नए संकल्पों के साथ मनाएं गणतंत्र दिवस,माननीय श्री बी.पी.सोनी जी,कुलाधिपति, एकेएस विश्वविद्यालय।

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना में 75 वां गणतंत्र दिवस का गरिमामय कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय कुलाधिपति बी.पी.सोनी जी के आगमन के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि माननीय महोदय के आगमन के पश्चात उनकी अगुवाई कुलपति प्रोफेसर बी.ए.चोपडे, प्रतिकुलपति डॉ. हर्षवर्धन और प्रति कुलपति प्रो.आर.एस. त्रिपाठी ने समस्त संकाय अध्यक्षों और निर्देशकों के साथ पुष्पगुच्छ प्रदान करके की। कार्यक्रम स्थल विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में सजे विशाल मंच के समक्ष मुख्य अतिथि माननीय कुलाधिपति महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर और विश्वविद्यालय कैडेट कोर के स्वयंसेवकों की सलामी ली और मुख्य अतिथि महोदय ने बैंड की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान सलामी दी। विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया , तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ, माननीय मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की 75 वां गणतंत्र दिवस नए उत्साह, उमंग और नए संकल्पों के साथ मनाएं यह नव भोर है सब गणतंत्र दिवस का स्वागत करें और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच से ही मनुष्य के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचालन होता है । सुनहरे सपने राष्ट्र के नवनिर्माण, आत्मनिर्भर विकसित भारत के पथगामी बनने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हम संकल्पबद्ध होकर एकेएस विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने सभी को मंच से गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लड़ी में केंद्रीय सभागार में मंत्र मुग्ध करने वाले अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना का नृत्य हुआ। इसके पश्चात उरुभंगम नाटक की मर्मस्पर्शी प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा को हर पल कई भावों में डुबोया।अंगविक्षेप शो,लोक नृत्य,प्रह्शन,भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रयुक्त वाद्य यंत्र सरोद की प्रस्तुति,शास्त्रीय एकल गीत,भारतीय समूह गीत,एकल गीत, वाद विवाद,पाश्चात्य सोलो और समूह एकल प्रस्तुत किए गए जिन्हें दर्शक दीर्घा ने खूब सराहा। 26 जनवरी के इस पुनीत मौके के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन शिवम पांडे और संजय गुप्ता ने किया।

इस मौके पर ये रहे उपस्थित :

इस मौके पर एकेएस विश्वविद्यालय के अनुषंगिक संस्थान राजीव गांधी कंप्यूटर कॉलेज और राजीव गांधी कॉलेज के समस्त डीन,डायरेक्टर्स, फैकल्टी मेंबर्स के साथ विश्वविद्यालय परिवार के समस्त जन उपस्थित रहे। कैप्टन रावेंद्र सिंह परिहार,श्री दशरथ पाटीदार और श्रीमती प्राची सिंह बघेल ने विशिष्ट परेड की व्यस्था देखी। जबकि ध्वजारोहण को व्यवस्था श्री सुनील पांडे ने संभाली। विश्वविद्यालय परिवार ने मिलकर गणतंत्र दिवस को यादगार बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *