सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले बाय पास के समीप नज़ीराबाद इलाके में रहने वाले आम लोगों को मंगलवार को जानकारी प्राप्त हुई कि किसी अज्ञात युवक द्वारा एक दुकान को किराए पर लेकर खुले में शराब बेचने का कारोबार शुरू किया जा रहा है, जिसके बाद सभी स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मालिक से यहां दुकान न खोलने की बात कही एवं वैध दस्तावेज मांगे, जो दिखाने में दुकान का मालिक असमर्थ रहा।

जानकारी के लिए बता दे कि जहां शराब की दुकान खोली जा रही थी वहां पर 1 किलोमीटर से भी कम के इलाके में मंदिर, मस्जिद समेत स्कूल भी थे, जिसके चलते आम लोग आक्रोश में आए और पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली टी आई एवं सतना सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान को बंद करवाया।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸