REWA NEWS: टी.आई एवं महिला एस.आई पर लोकायुक्त की टीम ने दर्ज किया मुकदमा, होटल संचालक से मांगी थी रिश्वत, जांच जारी….

Loading

(मध्य प्रदेश) रीवा : लोकायुक्त संगठन रीवा की टीम ने रिश्वत लेते टीआई सामान थाना सुनील गुप्ता एवं महिला एसआई रानू वर्मा को किया गिरफ्तार, सूत्रों के अनुसार होटल संचालक से माँगी गई थी रिश्वत….

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो ट्रैप कार्रवाई की भनक लगने पर एस.आई रानू वर्मा अवकाश पर चली गई जबकि टीआई सुनील गुप्ता ने थाना आना ही बंद कर दिया था, लेकिन फिर भी दोनों लोकायुक्त की कार्रवाई से बच नहीं सके….

नाम आवेदक : सुखेंद्र सिंह भदौरिया पिता दिनेश भदौरिया उम्र 27 वर्ष, पता : ग्राम पोस्ट मझिगवा थाना बैकुंठपुर तहसील सिरमौर जिला रीवा..

आरोपी- 1. सुनील गुप्ता थाना प्रभारी थाना समान जिला रीवा, 2. श्रीमती रानू वर्मा उप निरीक्षक थाना समान जिला रीवा….

ट्रेप रिश्वत राशि – 20,000 रुपए, घटना स्थल – थाना समान जिला रीवा, कार्य का विवरण – दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता से समान थाना क्षेत्र में होटल/गेस्ट हाउस संचालित करने के एवज में प्रतिमाह 20,000 रुपए की मांग की थी, ट्रैप कार्यवाही के दौरान आरोपियों को शिकायतकर्ता पर शंका होने अथवा ट्रेप कार्यवाही की जानकारी मिल जाने के कारण उप निरीक्षक रानू वर्मा अवकाश पर चली गई एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाने से बाहर रहे इसलिए ट्रैप कार्यवाही नहीं हो सकी असफल ट्रैप कार्यवाही की गई , अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है….

ट्रेपकर्ता अधिकारी: श्री प्रमेंद्र कुमार निरिक्षक ट्रेप दल के सदस्य – निरीक्षक श्री जियाउल हक, DSP श्री प्रवीण सिंह परिहार , dsp श्री राजेश पाठक , उप निरीक्षक श्रीमती ऋतुका शुक्ला एवं उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय व 2 पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *