नाम आवेदक: नवल किशोर रजक पिता गोमती प्रसाद रजक उम्र 35वर्ष, पता आदर्श नगर बरा रीवा, सिविल लाइन थाने के सामने हुई ट्रेप कार्रवाई, 1 आरक्षक भी पकड़ाया..
(मध्य प्रदेश) रीवा : आवेदक दिनांक 24.3.2023 को बोलेरो पिकअप में कूलर लोड करके सीधी मझोली जा रहा था ढेकहा तिराहे पर चेकिंग के नाम पर गाड़ी पकड़ ली गई तथा गाड़ी को छोड़ने के एवज में 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी, बातचीत के दौरान 10,500 रुपए में गाड़ी छोड़ने की बात हुई जिसे आज 10,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।
ट्रेपकर्ता अधिकारी: जियाउल हक निरिक्षक ट्रेप दल के सदस्य: निरीक्षक जियाउल हक, डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार व 2 पांच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम..
विश्वस्नीय सूत्रों के अनुसार बाईपास में ट्रकों से अवैध इंट्री करने में उस्ताद है ये यातायात प्रभारी दिलीप कुमार तिवारी, जो अवैध वसूली करने के लिए रीवा शहर में चर्चित हो चुके थे, इसके बाद भी अपने आप को काबू नही कर रहे थे, इसी के चलते आज हुए ट्रैप….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸