पहली सफलता के रूप में पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है। 1 बाइक कोठी में सोनौर मोड़ के पास और दूसरी रैगांव के आगे बरामद की गई है, आरोपियों के स्केच भी तैयार किये जा रहे हैं..
सतना । शहर में भाटिया ग्रुप के मैनेजर को दिनदहाड़े बीच चौराहे में गोली मार दी गई, और 22 लाख रुपए लूट कर हमलावर मौके से फरार हो गए, मामला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सर्किट हाउस चौराहे का है, इस घटना को दो बाइक सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया है ।
सिटी कोतवाली थाना पुलिस सभी हमलावरों की तलाश कर रही है, सर्किट हाउस चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पांच नकाबपोश बदमाश द्वारा लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया, मृतक का नाम संजय सिंह है जो शराब ठेका कंपनी भाटिया ग्रुप का मुंशी है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह भाटिया ग्रुप का मैनेजर संजय सिंह शराब दुकान का कैस लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करने के लिए आया था ।
जैसे ही वह अपनी वैन से चौराहे स्थित सेंट्रल बैंक के सामने पहुंचा तभी दो बाइक में सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने लगातार तीन फायरिंग किए जिनमें से एक गोली संजय सिंह के सर पर लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है की संजय सिंह के हाथ में पैसों से भरा बैग था, जिसमे में 22 लाख रुपए कैश मौजूद था, जिसे वह बैंक में जमा करने के लिए आये थे, चार पहिया वाहन में संजय सिंह अपने ड्राइवर के साथ था, हमलावरों ने उसके हाथ से पैसों से भरा बैग छीना और मुख्तियारगंज की तरफ फरार हो गए ।
सोचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस, घटना की वजह से इलाके में दहशत पसरी हुई है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है, हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है, बताया जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने के कारण संजय सिंह की हत्या की गई, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
वही लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामला इतना सनसनी खेज था के हादसे के तुरंत बाद मामले की जांच करने खुद ADGP केपी व्यंकटेश्वर राव,DIG मिथिलेश शुक्ला एवं SP आशुतोष गुप्ता घटनास्थल पहुंचे।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸