पलक मुच्छल के संगीत पर झूमा सतना, Gaurav Diwas का हुआ भव्य आयोजन, उप मुख्यमंत्री ने डॉ अंबेडकर मंगल भवन का किया लोकार्पण।

Loading

Satna News : जैसा की आप लोगो को भी ज्ञात होगा की सतना नगर निगम के Gaurav Diwas का आयोजन 24 और 25 जनवरी को नगर निगम द्वारा किया गया था, जो की आज समाप्त हो गया है, बता दे की Gaurav Diwas (Palak Muchchal in Satna) पूरी तरह से सफल साबित हुआ है, वही मैहर के संगीत प्रदर्शन से लेकर पलक मुच्छल के संगीत तक सतना के लोगो ने गौरव दिवस का पूरा आनंद लिया है।

सतना। (Palak Muchchal in Satna) बी टी आई ग्राउंड में नगर निगम के गौरव दिवस में पलक मुच्छल ने संगीत की शानदार प्रस्तुति दी है, इस दौरान कलेक्टर, महापौर, निगमायुक्त, निगम अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि और शहरवासी मौजूद रहे है।

उप मुख्यमंत्री ने डॉ अंबेडकर मंगल भवन का किया लोकार्पण:

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने गुरुवार को सतना स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत डॉ अंबेडकर मंगल भवन धवारी के जीणोद्धार का लोकार्पण किया।

इस मौके पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, महापौर योगेश ताम्रकार, नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *