सतना। शहर के टिकुरिया टोला बायपास रोड में स्थित गुरुकुलम हायर सेकंडरी स्कूल में द्वारा आयोजित रण सीज़न 3 में हो रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के छटवें दिन 21 मार्च मंगलवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल बुल्स और इस्लाम जिमखाना के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीत कर इस्लाम जिमखना ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया और बुल्स के द्वारा दिये गए 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते करते 68 रनों पर ही ढेर हो गयी। बुल्स ने यह मैच 15 रनों से जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

इस मैच में मैन ऑफ द मैच सोनू शमशाद रहे।
इसी दिन सेमीफाइनल का दूसरा मैच कृष्णानगर आउट रॉयल क्लब के बीच खेला गया जिसमें कृष्णानगर ने पहले बैटिंग करते हुए रॉयल क्लब को 56 रनों का टारगेट दिया जिसे रॉयल क्लब ने मात्र 8.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।इस मैच में मैन ऑफ द मैच तरुण सिंह रहे।


(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸