CM Mohan Yadav से सतना सांसद ने मांगी सतना- चित्रकूट रोड।

CM Mohan Yadav आज दौरे पर पहुंचे थे सतना, जहां उनसे सतना सांसद गणेश सिंह ने सीएम से मांगी है सतना- चित्रकूट रोड।सतना।

सांसद गणेश सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के पटना खुर्द और श्रीराम पथवन गमन न्यास की बैठक में सतना से चित्रकूट तक की टू-लेन सड़क मार्ग के निर्माण के लिए इसी सत्र के बजट में प्रावधान किए जाने का मुख्य मंत्री डा मोहन यादव से आग्रह किया।उन्होंने कहा कि अयोध्या से चित्रकूट तक सड़क बन चुकी है। मैहर से सतना तक टू-लेन सड़क मार्ग का काम पूर्णता पर है। सतना और चित्रकूट तक के सड़क मार्ग का पैच अभी शेष बचा है।इस पैच के पूरा होने पर मैहर से अयोध्या तक शानदार सड़क की सुविधा उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री और महापौर के बीच मुलाकात और गुफ्तगू की चर्चा भी जोरों पर :

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चित्रकूट प्रवास पर थे इसी दौरान उन्होंने सतना के महापौर योगेश ताम्रकार से बड़े ही मैत्री भाव से मुलाकात की।

लोग इसे लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं हालांकि योगेश और मोहन दोनों ही संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं और दोनों के बीच पुराने समय से मधुर और मैत्री संबंध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *