Karate News : सतना। इस चैंपियनशिप में भाग लेने से पहले प्री नेशनल ट्रेनिंग कैंप देवास में 8 से 11अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है इस ट्रेनिंग कैंप में माया कराते क्लब के 2 खिलाड़ी अमित रजक और धनेश सिंह का चयन हुआ। (Karate News) इन्होंने पचमढ़ी में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल में अपनी जगह बनाई थी अमित और धनेश मध्य प्रदेश की टीम में शामिल होकर ट्रेनिंग कैंप में भाग लेंगे और मध्य प्रदेश की टीम में शामिल होकर 12 से 15 अगस्त 2023 नेशनल चैंपियनशिप नासिक महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे..
Karate News : इनकी सफलता का श्रेय गुड्डू कनौजिया सर को जाता है जिनकी कड़ी मेहनत एवं लगन के कारण ही है हमारे सतना जिले का नाम मध्यप्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर में भी रोशन कर रहे हैं माया कराते के संचालक एंव कोच शिहान गुड्डू कनौजिया सर, (Karate News) सतना जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन की सचिव चाहत केशरवानी ,जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी शंभू चरण दुबे जी ,वियत वो दाऊ मार्शल आर्ट के अध्यक्ष विकास जोली जी, माया कराते क्लब के अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार डेनियल, जॉन सत्य बाबू ,रवि कुमार रूसिया एवं समस्त माया कराते क्लब परिवार ने बच्चों को बधाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸