SATNA NEWS: यातायात थाने में ऑटो चालकों के नेत्र परीक्षण में 51 लोग हुए लाभान्वित, रविवार को हुआ कार्यक्रम का समापन….

Loading

सतना। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक सप्ताह तक चले अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत रविवार को समापन अवसर पर नेत्र शिविर का आयोजन सिविल लाइन स्थित यातायात थाने में किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात थाना प्रभारी अशोक गौतम रहे और अध्यक्षता एके यस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी ने की 24 अप्रैल से सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए….

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा कार्यक्रम का समापन रविवार को नेत्र शिविर के साथ हुआ । नेत्र शिविर समरिटन अस्पताल ,पतेरी एवं एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया नेत्र शिविर में ऑटो चालको के नेत्र का परीक्षण डॉक्टर उत्तम त्रिपाठी एवं डॉक्टर महेंद्र कुमार द्वारा किया गया, नेत्र परीक्षण शिविर में 51 ऑटो चालकों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें आई ड्रॉप एवं चश्मा उपलब्ध कराया गया….

इस अवसर पर यातायात सूबेदार अनीमा शर्मा,पूनम रावत,समाजसेवी पंकज उरमालिया,राहुल सिंह नीलांबर झा ,प्रभु दयाल शर्मा ,विमलेश त्रिपाठी ,एसपी सिंह ,अमान खान ,अशोक पटेल थाने के उपनिरीक्षक बालिका पांडे,सहायक उपनिरीक्षक मार्तंड सिंह ,शिवाकांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक शैलेश सिंह ,राकेश बागरी ,आरक्षक अजय प्रजापति अमरेंद्र सिंह,सुरेश सिंह ,बृजेश सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर के दौरान ऑटो चालकों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई उन्हें चिकित्सकों की उपस्थिति मे चेकअप कर परीक्षण कराया जाएगा, जो ऑटो चालक ऑपरेशन के लिए तैयार होंगे उनका निशुल्क ऑपरेशन भी कराया जाएगा, इस बात की जानकारी अजय सोनी द्वारा प्रदान की गई….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *