1000 25 total views , 1 views today
SATNA NEWS: सतना। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित सतना जिले में एक ऐसी चीज़ सामने आ रही है, जो आपको पता चलते ही आप भी आश्चर्यचकित हो जायेंगे, क्योंकि जिस उम्र में लोग दादा दादी बनके पोते पोतियों को खिलाना चाहते है, उस उम्र में सतना जिले का ही एक बुजुर्ग तीन बच्चों का पिता बना है, 62 वर्षीय बुजुर्ग के घर में गूंजी है किलकारी, बच्चों की मां की उम्र 42 बताई जा रही है, जबकि पिता की उम्र 62 साल है….
SATNA NEWS: आपको बता दें कि सतना जिला के उचेहरा थाना क्षेत्र के अतरवेदिया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच 62 वर्षीय गोविंद कुशवाहा के घर तीन बच्चे होने से खुशियां लौट आई है, परिवार में किसी की भी खुशी का ठिकाना नहीं है, बच्चों का वजन कम होने की वजह से डॉक्टरों ने तीनों बच्चों के स्पेशल केयर यूनिट में रखा है….
सरपंच पति की कहानी : जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय गोविंद कुशवाहा की पहली पत्नी से जन्मे लड़के की 18 वर्ष की आयु में सड़क हादसे में मौत हो गई थी, दोनों पति-पत्नी उदास थे और फिर पहली पत्नी कस्तूरी बाई ने पति को दूसरे विवाह का दबाब डाला और 6 साल पहले अपने पति का दूसरा विवाह करा दिया, अब आज दूसरी पत्नी हीरा बाई ने एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया है, तीनों बच्चे लड़के हैं, लेकिन अभी कमजोर है, इसलिए तीनो बच्चों के स्पेशल केयर यूनिट में रखा गया है, कस्तूरी बाई अतर्वेदिया पंचायत की सरपंच रह चुकी है….
बातचीत के दौरान गोविंद कुशवाहा ने बताया कि मुझे काफी खुशी है कि मेरे बच्चे हुए हैं, अभी उन्हें ऑक्सीजन में रखा गया है, मेरी पहली पत्नी ने ही मुझे दूसरी शादी के लिए कहा था, वो खुद ही लड़की देख आई थी, जिसके बाद मैंने कंचनपुर की रहने वाली हीराबाई से पशुपतिनाथ मंदिर में दूसरी शादी रचाई थी, कुछ वर्षों बाद हीराबाई गर्भवती हुई, आज सुबह सतना के जिला अस्पताल में तीन नवजात शिशुओं को उसने जन्म दिया है….
हालांकि, इससे पहले भी दुनियाभर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, हाल ही में बालाघाट में एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया था, हालांकि ये मामला इसलिए भी अलग है क्योंकि यहां 62 वर्षीय शख्स बच्चों का पिता बना है, और ये उम्र आम तौर पर पिता बनने के लिए काफी ज्यादा मानी जाती है….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist