Satna News :बेला चौकी के पास देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक के पीछे से टकराया तेज रफ्तार मिनी ट्रक।

Loading

Satna Accident Photo : अमरपाटन – NH 30 बेला चौकी पास देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा , हाईवे किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टकराया तेज रफ्तार मिनी ट्रक , टक्कर के बाद फसे रहे मिनी ट्रक ड्राइवर कंडक्टर , कंडक्टर की केबिन में दबने से हुई मौके पर मौत , ड्राइवर हुआ घायल , सूचना पर पहुंची बेला चौकी पुलिस , व हाईवे पेट्रोलिंग टीम , ड्राइवर व कंडक्टर को घंटो मशक्कत कर रेस्कयू कर पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने निकाला बाहर।

Satna Accident Photo : जानकारी के लिए बता दे की गंभीर घायल ड्राइवर व मृतक को हाईवे एम्बुलेंस 1033 की सहायता से भेजा गया संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा, जहां डॉक्टर्स द्वारा उसका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *