सतना। जिले के उचेहरा रेलवे स्टेशन में रविवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा, उनके पास से बैग भी जब्त किए गए, जिसमे कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने की खबर तेजी से वायरल हुई….
जांच के दौरान दो युवकों से तीन बैग में गांजा बरामद किया गया, उचेहरा में रेलवे क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों को 5 बैग के साथ गिरफ्तार किया, ये संदिग्ध 5 लोग थे जो सारनाथ एक्सप्रेस से उतरकर रेलवे के कोलान मोहल्ला की तरफ से निकल रहे थे, पहले से ही क्राइम टीम इनके पीछे थी, जब संदिग्धों ने क्राइम टीम को देखा तो बैग छोड़कर भागने लगे जिसमें दो पकड़े गए तीन भाग गए, काफी देर तक बैग में क्या है यह पता नही चला, बैग वरिष्ठ अधिकारियों के सामने खोला जाएगा उस वक्त ऐसा कहा जा रहा था, सूत्रों के अनुसार मामले को 4 घंटे गुजर जाने के बाद अभी तक कोई वरिष्ठ वहा नही पहुंचा, साथ ही पकड़े गए संदिग्ध अपनी ऊची पहुँच का धौंस भी वहा पर दिखाते रहे….
इसी क्रम में आगे आरोपी सुंदरम तिवारी और राज चौरसिया को RPF पोष्ट से दोपहर 12:35 बजे GRP चौकी लाया गया, दोनों के कब्जे से 21 किलो 900 ग्राम गाँजा बरामद किया गया….
पुलिस के गिरफ्त में मूंछो में ताव :
ट्रेन में गंजे के साथ पकड़े गए आरोपी, पुलिस के गिरफ्त में होने के बावजूद आरोपी के हौसले इतने बुलंद की मूंछो में ताव देते हुए नज़र आ रहे है, माने जैसे पुलिस का ख़ौफ ही नहीं है, पहले भी बताया गया था की ये लोग अपनी ऊंची पहुंच की धौस दे रहे थे….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸