SATNA NEWS : थाना बरौंधा पुलिस की शराब तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 315 बोर कट्टे एवं शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार….

Loading

सतना। दिनांक 18-19/04/23 को थाना प्रभारी थाना बरौंधा को  मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की पेंड्रा रोड से सुधाकर सिहं उर्फ नीलेश पिता राजेंद्र सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी नकेला अपनी मोटर साइकिल में अवैध शराब लेकर आ रहा है मुखबिर सूचना की तस्दीक की कार्रवाई हेतु हमराही व स्टाफ एवं साक्षियों के मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना हुआ था एवं पेंड्रा से आने वाले व्यक्ति पर नजर रखे हुए थे जो रात्रि करीब 1:00 बजे के आसपास मुखबिर के बताए अनुसार व्यक्ति पेन्ड्रा तरफ से आते  हुए दिखाई दिया जिसे हमराही बाल एवं स्टाफ के घेरा बंदी कर पकड़ा गया  जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुधाकर सिहं उर्फ नीलेश पिता राजेंद्र सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी नकैला थाना बरौधा जिला सतना का होना बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराकर जामा तलाशी ली गई संदेही के कमर में पीछे तरफ से एक देसी कट्टा 315 बोर जैसा मिला जिसे सावधानी पूर्वक अनलॉक करने पर अपनी कट्टे के चेम्बर में एक राउंड भरा पाया गया जिसे सावधानी पूर्वक निकाल कर समछ गवाहांन सुरक्षित किया गया बाद मोटरसाइकिल में सामने नीले रंग का बैग पीछे काली बोरी एवं मोटरसाइकिल के दाहिने तरफ सफेद थैला बांधे होने से उक्त सामन रखे बैग बोरी और थैली को खुलवाया गया तो क्रमशः बैग में प्रिंस देशी प्लेन मदिरा जिसे गिनने पर 75 पाव पीछे बंधी बोरी में गिनने पर 200 पाव एवम मो.सा. के दाहिने तरफ बंधे थैले पर भी 75 पाव प्लेन मदिरा पाई गई जो कुल अवैध शराब प्रिन्स लेमन देशी मदिरा शराब कुल 350 शीशी प्रिन्स लेमन देशी शराब जिसके प्रत्येक शीशी में 180ml शराब होना लेख है कुल 58 लीटर देशी शराब  जिससे शराब एवम कट्टा रखने एवं परिवहन करने के संबंध मे वैध कागजत पेश करने हेतु नोटिस दी गई जो शराब एवम कट्टा रखने व परिवहन करने का कोई वैध कागजात पेश नही किया और न ही होना बताया….

जिसका कृत्य मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 34(2) आबकारी एक्ट एवं  25/27 आर्म्स एक्ट एवम दस्यु प्रभावित क्षेत्र होने से 13/11 ad act  के तहत दंडनीय अपराध पाये जाने से आरोपी सुधाकर सिहं उर्फ नीलेश पिता राजेंद्र सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी नकैला थाना बरौधा जिला सतना के कब्जे से कुल 350 पाव (58लीटर) प्रिन्स लेमन देशी मदिरा शराब +देसी कट्टा एवम मोटरसाइकल हीरो जो कीमती क्रमशः 36500 +5000+80000 कुल कीमती 121500 रुपये की समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी सुधाकर सिहं उर्फ नीलेश पिता राजेंद्र सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी नकैला थाना बरौधा जिला सतना मध्यप्रदेश को समक्ष गवाहान विधिवत गिरफ्तार किया गया । वापसी पर आरोपी सुधाकर सिहं उर्फ नीलेश पिता राजेंद्र सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी नकैला थाना बरौधा जिला सतना के विरुद्ध अपराध 56/23 धारा 34(2आबकारी एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट एवम11/13 ए.डी. एक्ट के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *