SATNA NEWS: थाना चित्रकूट पुलिस की मिली बड़ी सफलता, राहगीर ट्रक चालक से लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 नफर लुटेरे, अवैध हथियारो के साथ गिरफ्तार….

Loading

श्रीमान आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवम श्री आशीष कुमार जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट जिला सतना (म.प्र.) के मार्गदर्शन एवं थाना चित्रकूट प्रभारी श्री निरी0 एच.एल. मिश्रा के नेतृत्व में राहगीर ट्रक चालक के कनपटी मे अवैध वन्दूकें लगाकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 नफर लुटेरे मय अवैध हथियारो के साथ गिरफ्तार..

सतना। जिले में दिनांक 27/03/23 को फरियादी सुनील कुशवाह पिता श्री सियाराम कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी परौली थाना बानमोर जिला मुरैना (म.प्र.) का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट कि मै ट्रक मे स्टील की प्लेट लोड़ कर दिनांक 25.03.2023 को दिल्ली से जबलपुर जा रहा था। बगदरा घाटी के बटौही मोड़ के आगे मोड़ मे स्टील की प्लेट एक तरफ होने व अनबैलेन्स होने से ट्रक खड़ा हो गया तब मै गाड़ी पर बैठा था। दिनांक 27.03.2023 की रात करीबन 00.30 बजे चार लोग मुह बांध कर आये जिनमे तीन व्यक्ति बंदूके लिये थे एक व्यक्ति कट्टा हाथ मे लिये था जो कट्टा लिये हुये ट्रक के पायदान मे ड्राईवर साईड चड़ कर कट्टा मेरे पेट मे लगाकर बोला कि जेब मे जो रखे हो निकाल कर दो नही तो गोली मार देंगे तब डर के कारण जेब से 6000 रुपये नगद जिमसे 500-500 की 12 नोट एवं वीवो कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाईल लूट लिये थे ।

उपरोक्त रिपोर्ट पर कायमी कर विवेचना मे लिया गया, दौरान विवेचना अज्ञात लुटेरो को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गयी, सतना के सीमावर्ती उ.प्र. के क्षेत्र मे मुखबिर लगाये गये थे मुखबिर सूचना पर दिनाक 31/01/23 को सन्देही 1. ललित गुप्ता पिता कल्लू गुप्ता उम्र 24 साल निवासी खोही थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उ.प्र. 2. नीरज गुप्ता पिता शम्भू प्रसाद गुप्ता उम्र 30 साल निवासी ग्राम गौहानी कला थाना राजापुर जिला चित्रकूट उ.प्र. 3.कमल गुप्ता पिता कल्लू गुप्ता उम्र 19 साल निवासी खोही थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उ.प्र को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी जो पूछताछ पर दिनांक 27/03/23को रात को बटोही मोड के पास बगदरा घाटी ट्रक के ड्राइवर को बन्दूक कनपटी मे लगाकर उससे 6000/- रुपये मोबाइल लूट किये थे मुताबिक मेमोरण्डम आरोपीगणो से उक्त सामग्री एवं अपराध मे संलिप्त हथियारो को जप्त किया गया है। उपरोक्त आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर आज माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

जप्त सामग्री- एक नग 12 बोर बन्दूक 03 नग कारतूस, 02 नग 315 बोर की रायफल 02 जिन्दा कारतूस ,01 वीवो कम्पनी का मोबाईल , 700 रुपये नगद ,02 मोटर सायकिल कुल कीमती 2,65000/-(दोलाख पैसठ हजार रु.)

आरोपीगण: 1.ललित गुप्ता पिता कल्लू गुप्ता उम्र 24 साल निवासी खोही थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उ.प्र. 2. नीरज गुप्ता पिता शम्भू प्रसाद गुप्ता उम्र 30 साल निवासी ग्राम गौहानी कला थाना राजापुर जिला चित्रकूट उ.प्र. 3. कमल गुप्ता पिता कल्लू गुप्ता उम्र 19 साल निवासी खोही थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उ.प्र

सराहनीय भूमिका: श्रीमान एसडीओपी महोदय चित्रकूट आशीष जैन, निरी. एच.एल मिश्रा थाना प्रभारी चित्रकूट, उनि विक्रम सिंह ,सउनि जगन सिंह,प्र.आर. 624 पंकज मिश्रा ,प्र.आर.752 श्यामलाल,प्र0 आर0 570 धीरेन्द्र सिंह , आर 994 चन्दन,आर 312 संतोष राय ,आर 1015 विपिन सिंह ,आर 1053 अंजनी तिवारी ,आर 393 संतोष वर्मा,आर1029 ज्ञानेन्द्र सिहं, आर 894 गणेश,आर978 विनोद द्विवेदी, आर 343सुदीप कुमार, उप निरीक्षक अजीत सिंह,आर संदीप सिंह परिहार….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *