सतना। आज कल सोशल मीडिया एवं सभी जगह चल रहे बहुचर्चित सीधी कांड में प्रवेश शुक्ला का घर गिराए जाने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष को दोषी ठहराते हुए बिरसिंहपुर में ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध..
SATNA NEWS : ब्राह्मण समाज ने विरोध जताते हुए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,13 जुलाई को अजय सिंह के बिरसिंहपुर में होने वाले कार्यक्रम के विरोध की भी दी चेतावनी, सामाजिक लोगो ने ज्ञापन में दशमत कोल के साथ प्रवेश शुक्ला के बर्ताव को निंदनीय बताते हुए कहा कि अजय सिंह राहुल ने दबाव बना कर गिरवाया प्रवेश का घर,पूरे परिवार को किया बेघर- छत छीन कर पूरे परिवार को मुसीबत झेलने के लिए किया मजबूर, जो की पूरी तरह से गलत है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸