SATNA NEWS: नेशनल हाईवे पर लूट का प्रयास करने वाले निगरानी बदमाश को देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल….

Loading

सतना। दिनांक 29/05/2023 को फरियादी राजकुमार बागरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सूजालपुर सीटी थाना सूजालपुर जिला शाजहापुर (म.प्र.) थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया की मै मिनी ट्रक क्र.एमएच 40सीएम3815 का चालक हूँ कल दिनांक 28/05/2023 को कलेक्टर आफिस रीवा से चुनाव संबंधित सामान लेने भोपाल अपनी ट्रक क्र.क्र.एमएच 40सीएम3815 को लेकर जा रहा था आज दिनांक 29/05/2023 को समय करीबन 00.15 बजे रात्रि को जैसे ही हम लोग एन.एच.30 रोड मे जरियारी मोड के पास पहुचे तो एक स्लेटी कलर की एक कैम्पर क्र.एमपी19जीए 2460 लगा हुआ मेरी गाडी के सामने आकर खडा कर दिया व दो व्यक्ति कैम्पर से उतर कर मेरे ट्रक के पास आये व मुझे ट्रक से कालर पकड कर नीचे खीच लिये तथा एक आदमी के हाथ मे पट्टी बधी थी तथा शराब पीने के लिये 1000/रूपये मांगने लगे तब मेरे व्दारा पैसा देने से मना करने पर एक व्यक्ति जिसके हाथ मे पट्टी बधी थी बोला कि छोटू पटेल जो ट्रक मे और लोग भी बैठे है उनको उतारो उनसे पैसे लेते है तब छोटू पटेल नामक व्यक्ति ने मेरे साथी ट्रक मे बैठे मनीष लवंशी व अजय मालवी को भी ट्रक से कालर पकड कर नीचे उतार कर हाथ घुसा लात से मारपीट करते समय छोटू पटेल व राजकरण पटेल आपस मे एक दुसरे का नाम ले रहे थे तथा शराब पीने के लिये पैसे मागे न देने पर उनके साथ भी हाथ घुसा लात से मारपीट किये तथा मारपीट से मुझे व मेरे साथी लोगो को चोटे आई है तब दोनो बोले की चुपचाप चले जाओ वरना जान से खत्म कर देंगे।तब मै थाना रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट पर थाना देहात में अपराध क्रमाकं 217/2023 धारा 294,323,506,327,34 ताहि का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया दोरान विवेचना पाया गया की आरोपियों व्दारा जबरन फऱियादी के साथियों से पैसा निकालने के लिए पर्स छीना गया जो पैसा नहीं मिलने पर पर्स को वहीं फेंक दिये थे….

प्रकरण में धारा 393 ताहि का इजाफा किया जाकर आरोपियों की पता तलाश की गई तो पता चला की उक्त घटना थाना देहात के निगरानी बदमाश चन्द्र प्रकाश पटेल उर्फ छोटु पटेल पिता रामनरेश पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जरियारी ने अपने साथी राजकरण पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी जरूआ नरवार थाना देहात जिला सतना (म.प्र.) के साथ मिलकर घटना घठित की है, तत्काल टीम बनाकर प्रकरण के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, चन्द्रप्रकाश उर्फ छोटु पटेल के विरूध्द पूर्व में भी कई अपराध पंजीबध्द है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *