Satna News : सतना। मध्य प्रदेश: सतना में इन दिनों डॉ स्वप्ना वर्मा के मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर चल रहा है. इस शिविर का प्रथम चरण अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुँच रहा है. 16 दिनों में 32 शिविरों के आयोजन का लक्ष्य रखा गया था. 15 सितंबर से शुरू इस शिविर का आज चौदहवां दिन है. ये शिविर रामस्थान और डगड़िहा में लगाया गया और बड़ी तादात में लोग इलाज कराने आ रहे हैं. इसी के साथ रामस्थान और डगड़िहा शिविर में कई गणमान्य भी मौजूद हैं. जिनमें डगड़िहा सरपंच श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री बैजनाथ त्रिपाठी जी, श्री सर्वेस डोगार जी, श्री रामदत्त त्रिपाठी जी, नंद किशोर त्रिपाठी जी, श्री विनीत तिवारी जी और श्री ब्रिजेश त्रिपाठी जी शिविर में मौजूद रहे. कल शिविर का आयोजन माँद और सकारिया में होने जा रहा है. इसी के साथ सतना से आगे अब ये शिविर चित्रकूट की ओर बढ़ रहा है..
Satna News : रामस्थान और डगड़िहा में लोगों की लंबी कतारें दिख रही हैं. डॉक्टरों का कहना है की इन दिनों वायरल बुखार तेज़ी से फ़ैल रहा है जिसके चलते सतना वासियों को डेंगू, मलेरिया से सतर्क रहने ही हिदायत ही जा रही है. इसी के साथ, इस अभियान के प्रथम चरण के शिविर में खून, पेशाब सहित हिमोग्लोबिन, ब्लड काउन्ट, डायबिटीज, इत्यादि जांच निःशुल्क हो रही है..
Satna News : ऐसे शिविरों का आयोजन ना सिर्फ सतना में बल्कि, कर्नाटक जैसे राज्य में भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है बिमारी मुक्त भारत और इसका लाभ हजारों आम नागरिक उठा रहे हैं. डॉक्टर वर्मा और उनकी टीम ने ना सिर्फ नि:शुल्क शिविरों का आयोजन किया बल्कि क्लीनिक ऑन व्हील और हील रूरल इंडिया के तहत मोतियाबिंद का नि:शुल्क इलाज करा कर समाज को स्वस्थ और शिक्षित बनाने के निरंतर प्रयास में लगीं हुई हैं. इतना ही नहीं बल्कि, मोतियाबिंद ऑपरेशन से हजारों लोगों की आँखों को नई रोशनी मिली और नि:शुल्क चश्में भी वितरित किए गए. इसी के साथ स्वास्थ्य डिजिटल मेडिकल कैम्प एप्लीकेशन को भी लांच किया गया. इस एप्लीकेशन के माध्यम से सभी रोगियों की डिजिटल प्रोफाइल बनाई गई जिससे उनका हेल्थ डाटा संग्रहित करने में आसानी हुई. वन नेशन वन हेल्थ कार्ड पर भी जोर दिया जा रहा है. डॉ स्वाना वर्मा का कहना है कि, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वन नेशन वन हेल्थ कार्ड के तर्ज पर वन नेशन वन हेल्थ कार्ड बनाने का काम जोरो पर है.”..
Satna News : डॉक्टर स्वप्ना वर्मा ने आगे बताया की, उनके इस महाभियान को आगे सरकार के समक्ष रखा जाएगा और कम्युनिटी वाइज अब बीमारियों का परिक्षण होगा. चल रहे शिविर के ज़रिए हजारों लोगों को लाभ मिला है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ स्वप्ना वर्मा ने बड़ी क्रांति लाईं हैं और लाखों लोगों तक नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा पहुँचाने का संकल्प लिया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में ममता मई मूर्ति बनती दिख रही है डॉ स्वप्ना वर्मा..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸