SATNA NEWS: सतना में पदस्थ डीएसपी अजय गुप्ता ने एमपी पीएससी के बाद अब भारतीय वन सेवा की परीक्षा में हासिल की कामयाबी..

Loading

SATNA NEWS : भारतीय वन सेवा में अजय गुप्ता ने हासिल की पांचवीं रैंक, सतना जिले में पदस्थ डीएसपी अजय गुप्ता ने कुछ समय पूर्व में ही एमपी पीएससी में पहले स्थान हासिल किया था, वो शुरू से ही एक होनहार छात्र रहे है, वे इसके पहले अब तक तीन बार पीएससी की परीक्षा दे चुके है जिसमे तीनों ही बार सफलता हासिल की है। पहली बार ट्रेजरी आफिसर बने, इसके बाद 2017 में डीएसपी पद के लिए चयन हुआ..

जिसके बाद अब सतना में पदस्थ डीएसपी अजय गुप्ता ने भारतीय वन सेवा की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है, और परीक्षा में 5 वी रैंक हासिल की है..

सब्जी मंडी रोड पोरसा पर रहने वाले उनके पिता चंद्रप्रकाश गुप्ता रिटायर शिक्षक है, उन्होंने बताया की उन्होंने 12वी तक पढ़ाई मुरैना के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना से की। इसके बाद इंजीनियरिंग करने इंदौर चले गए। जहा कैम्पस सिलेक्शन होने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में इंफोसिस कंपनी में सेवाएं दी। लेकिन अजय की इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाने की थी। जिस पर उन्होंने एसएससी की परीक्षा दी। जिसमे दिल्ली सचिवालय में सेक्शन आफिसर के रूप में काम किया। लेकिन अजय को लिपिकीय कार्य की जगह फील्ड में सेवाएं देना था। जिसपर एमपीएससी देकर ट्रेजरी आफिसर बने, फिर डीएसपी और अब डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयन हुआ था, जिसके बाद अब डीएसपी अजय गुप्ता ने भारतीय वन सेवा की परीक्षा में 5 वी रैंक हासिल करके अपने माता पिता एवं गांव का नाम रोशन किया है..

मध्यप्रदेश पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक अजाक सतना के पद पर पदस्थ अजय गुप्ता ने चम्बलांचल को एक बार फिर से गौरवान्वित कर दिया है, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा परिणाम में अजय गुप्ता को भारतीय वन सेवा की श्रेणी में 5वां स्थान प्राप्त हुआ है, विदित हो कि मुरैना जिले की पोरसा तहसील मुख्यालय पर निवासरत चन्द्रप्रकाश गुप्ता एवं श्रीमती पुष्पादेवी गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता देश की सबसे बड़ी सेवा भारतीय प्रशासनिक, पुलिस, विदेश, वन सेवा में अपनी पदस्थापना के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे थे..

अजय गुप्ता ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की तीसरी बार दी गई परीक्षा में मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया. वहीं, संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भारतीय वन सेवा के लिए चयनित हुए हैं, चम्बलांचल को गौरवान्वित करने वाले अजय गुप्ता को एक बार फिर मिली सफलता पर उनके मित्र, परिजन बधाई दे रहे हैं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *