सतना। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व SATNA शहर में धूम – धाम के साथ मनाया गया, शासन की गाइडलाइन के अनुसार इस वर्ष सुबह 9:00 बजे जुलूस ए मोहम्मदी शहर के कंपनी बाग , बांस नाका, टिकरिया टोला, लोटन अखाड़ा, सिजहता, साइडिंग, नजीराबाद, कामता टोला, खुठी , गढ़िया टोला , बशीरान मोहल्ला, चिकना मोहल्ला से निकला जो की 10:00 बजे जय स्तंभ चौक पहुंचा। जहां से भाव जुलूस नगर भ्रमण को निकाल । दोपहर 2:00 बजे लालता चौक में दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी वा जिला मरकाजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष जिया बेग, हाजी सिकंदर बेग, जाकिर कुरैशी, अजीम रजा, रफीक सिद्दीकी, इमरान सौदागर , वाजिद हुसैन, शेख नदीम, फैसल इकबाल, कामिल मकसूद, हाजी नवाब, मोहम्मद रईस, शहंशाह टेलर, रफीक खान, जावेद सौदागर, खलील सौदागर, प्रिंस, नोमान सौदागर समेत हजारों की संख्या में महिलाएं बहने उपस्थित रहीं।
सांसद ने किया इस्तकबाल :
जुलूस के दौरान सांसद गणेश सिंह ने लालता चोक पहुंच कर जुलुस मोहम्मदी का इस्तकबाल किया । इस दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं का सम्मान किया। तत्पश्चात उन्होंने नूरी जमा मस्जिद पहुंचकर जियारत की। इस दौरान सैय्यद रुस्तम अली, हाफिज आबिद, कारी अब्दुल जलील का सम्मान किया गया।
वहीं ईद मिलादुन्नबी के दिन शहर में हुआ छोटा सा हादसा :
बता दे की लालता चौक में हुआ ये हादसा जिसमे कुछ लोगो को आई चोट, मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान सतना के लालता चौक में हुआ हादसा, कई महिलाओ बच्चो को आई मामूली चोट। जिसके बाद वहां मौजूद लोग एवं पुलिस द्वारा घायलों को भेजा गया अस्पताल, जानकारी अनुसार लंगर बांटने के लिए बनाया गया तीन मंजिला मंच टूट गया जिसके नीचे दबने से कई लोगो को चोट आ गई, मामूली से हादसे में एक बच्चे को आई चोट पैर हुआ फ्रैक्चर कोतवाली टीआई द्वारा बच्चे को पहुंचवाया गया अस्पताल।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸