Satna News : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी जी, विशिष्ट अतिथि महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी, लघु उद्योग भारती सतना के संरक्षक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के सह कार्यवाह श्री उत्तम बनर्जी जी, लघु उद्योग भारती मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा जी, प्रदेश सचिव श्री अरुण सोनी जी, प्रदेश एवं महा कोशल प्रांत के पदाधिकारीगण साथ ही महाकौशल अंचल के 22 जिलों के पदाधिकारी एवं सदस्य, सतना जिले के उद्यमी एवं लघु उद्योग भारती सतना के समस्त उद्यमी सदस्य उपस्थित रहे l दो दिवसीय कार्यशाला में पांच अभ्यास वर्ग के पश्चात उद्यमी सम्मेलन में मुख्य अतिथियों ने और मुख्य वक्ताओं ने संबोधित किया l बड़ी संख्या में उद्यमीयों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया l मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिमा बागड़ी जी ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया l
Satna News : श्री उत्तम बनर्जी जी ने संघ की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन किया, उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा जो कार्यकर्ता तैयार किए जाते हैं वह समाज और संगठन के लिए कार्य करते हैं। लघु उद्योग भारती में इसी तरह का संगठन है और इसके उद्यमी उद्यम के साथ-साथ पर्यावरण और समाज का भी ध्यान रखते हैं l महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी ने उद्यमियों को उद्यम चलाने की कई बारीकिया के बारे में बताया, तकनीक को समय समय पर नया स्वरूप देने, उसका अध्ययन करने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा यदि आप तकनीक को समय-समय पर नहीं बदलेंगे तो आपके उद्यम का स्वरूप स्थाई नहीं हो पाएगा इसलिए यदि आप किसी भी उद्यम को लंबे समय तक करना चाहते हैं तो तकनीक को अपग्रेड जरूर करते रहिएl श्री राजेश मिश्रा जी प्रदेश अध्यक्ष ने लघु उद्योग भारती कैसे प्रदेश स्तर पर उद्योग की समस्यों की चिंता और निराकरण करता है उसकी विस्तार से जानकारी दी l प्रदेश सचिव अरुण सोनी ने यह बताया कि प्रदेश के लगभग 40 से अधिक जिलों में और कई औद्योगिक क्षेत्रों की अलग से इकाइयां इस तरह से प्रदेश के अंदर 4000 लगभग सदस्यों के साथ 40 से ज्यादा लघु उद्योग भारती की ईकाई बन चुकी हैं l वर्तमान में सभी जिलों में पुरुष इकाई के साथ-साथ अलग से महिला इकाई का भी गठन करने पर जोर दिया गया है और हमारे प्रदेश में 10 से ऊपर पूर्ण महिला इकाई बन चुकी है l
Satna News : उन्होंने बताया की प्रत्येक जिले में इस वर्ष ईकाई बना ली जावेगीl सभी वक्ताओं ने यह बतया की उद्यम के साथ समाज के प्रति हमारा क्या दायित्व है पर्यावरण के प्रति क्या दायित्व है उद्यम के साथ-साथ हमें समाज का और पर्यावरण का भी ख्याल रखना चाहिए l लघु उद्योग भारती सतना के अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए यह कहा की आप सभी का सतना ईकाई द्वारा स्वागत वंदन करते हैं मंच संचालन सतना इकाई के सचिव जयदेव ताम्रकार द्वारा किया गयाl उपाध्यक्ष शरद बंसल मनोज अग्रवाल, रत्नेश यादव, सहसचिव रोमिल कापड़ी, तुषार पटेल, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ केशेरवानी, कार्यकारिणी सदस्य गोपाल धूत, रामचरण गुप्ता, मेहुल पटेल, सत्यम केसरवानी, राजेश अग्रवाल, विपिन बंसल उपस्थित रहे l साथ ही लघु उद्योग भारती सतना के 30 सदस्य भी कार्यक्रम में पूरे समय तक उपस्थित होकर अपनी सहभागिता प्रदान की l लघु उद्योग भारती सतना इकाई के कोषाध्यक्ष श्री नितेश बदरिया ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸