SATNA NEWS: सतना के इतिहास मे पहली बार निशुल्क नेत्र महा शिविर का आयोजन की तैयारियां की कुछ छायाचित्र….

Loading

सतना । शहर के सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय भाज उतैली में निःशुल्क नेत्र शिविर कल से , इस निशुल्क नेत्र शिविर के भव्य आयोजन में सतना शहर के अनेक संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है , नारायण नेत्रालय भारत के सर्वश्रेष्ठ नेत्र शिविर के लिए मशहूर है….

– नारायण नेत्रालय, आईएमएस फाउंडेशन एवं मधुरिमा सेवा संस्कार द्वारा आयोजित 8, 9 एवं 10 मई को सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय उतैली में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। – अपने बीच आर्थिक रूप से कमजोर जो भी नेत्र रोगी हैं इस शिविर में उनको अवश्य भेजें क्योंकि नेत्र से संबंधित सभी रोगों का इलाज, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, लेंस लगाने से लेकर चश्मा भी निशुल्क दिया जाएगा। शहर एवं ग्रामीण में निवासरत नेत्र रोगियों को लाभ पहुंचाने उद्देश्य से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है।-यह पुनीत कार्य समाज के लिए आयोजित किया जा रहा है….

-अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 7253009957

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *