Satna News :वार्ड की बदहाली पर पूर्व पार्षद ने जताई चिंता, नगर निगम आयुक्त को लिखा ध्यान आकर्षण पत्र।

Satna News :सतना। शहर का हृदय कहलाने वाले वार्ड क्रमांक 41की दशा को देखते हुए पूर्व पार्षद नजमुनिशां रईस जी द्वारा चिंता करते हुए नगर निगम आयुक्त को ध्यान आकर्षण पत्र लिख जल्द कार्यवाही करने का निवेदन किया गया बता दे के पिछले दिनों वार्ड में सीवर लाइन के नाम पर हुई खुदाई के बाद पूरे वार्ड में दलदल जैसी स्थिति ठेकेदार द्वारा कर दी गईं इसकी शिकायत वार्ड वासियों द्वारा पार्षद से करने पर उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण के कार्यों में लगे होने की व्यस्तता बताई गई।

Satna News :जिसके चलते व्यथित होकर जनता पूर्व पार्षद के पास गुहार लगाने गई जिसपर उनके द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाकर समस्या के निराकरण हेतु निवेदन किया गया, और जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *