सतना। चातुर्मास के उपलक्ष्य में जैन समुदाय के मुनिश्री 108 प्रणम्य सगार जी महाराज के द र्शन करने गये भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि यदि धरती पर प्रत्यक्ष भगवान है तो वो गुरु होता है , गुरु ही शिष्य को भगवान प्राप्ति का मार्ग बताता है..
Satna News : इस अवसर पर सतीश शर्मा ने कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या की कड़े शब्दों में भर्त्सना की, चंद्रसागर जी महाराज ने सनातन क्या है उसको कैसे बचाना है और आत्मा क्या है इस विषय पर विस्तृत प्रवचन दिया..
उनके प्रवचन का सैकड़ो लोग लाभ उठा रहे है, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक अग्रवाल,पूर्व पार्षद भास्कर चतुर्वेदी, जलज संदेश के दिलीप क्षीरसागर,जिला कार्यसमिति सदस्य संजू द्विवेदी , अभीषेक तिवारी आदि उपास्थित थे, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जैन समाज के अध्यक्ष डॉ अरविंद सराफ,महामंत्री अंशुल जैन इनका अंगवस्त्र पहना कर सम्मान किया..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸