Satna News : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अपने सतना प्रवास के दौरान शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सामने गहरा नाला रीवा रोड में स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित स्वचलित सीढ़ियों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने विधिवत पूजन कर स्वचलित सीढ़ी का लोकार्पण किया तथा फुट ओव्हर ब्रिज के माध्यम से सड़क पार कर स्वचलित सीढ़ी का उपयोग भी किया।

Satna News : इस दौरान नगरीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी,कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, नगर निगम के अधिकारी तथा पार्षदगण उपस्थित थे।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸