SATNA NEWS: सतना। थाना सिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही, चरवाहो को बंधक बनाकर लाठी डंडा से मारपीट करने व अवैध कट्टा दिखाकर बकरी लूटने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश..
Satna News : पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्देशन में एसडीओपी नागौद के मार्गदर्शन में तत्काल अलग-अलग टीमों को लगा कर जिले के सीमावर्ती पुलिस थानों में नाकाबंदी, सभी टोल नाकों को चेक कराया गया, जंगल सर्चिंग की गई, साथ में रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, कटनी एवं पन्ना जिलें में बकरी/बकरा खरीदने वाले व बेचने वालों को चेक कराया गया। एवं घटना दिनांक को छोटे वाहनों की सघन चेकिंग कराई गई..
घटना का विवरण :
फरियादी रमेश पाल पिता रमसखिया पाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम शिवराजपुर का रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते का रहने वाला हूं, बकरिया पालता हूं, ग्राम ढोलबजा में मडइया बनाकर रहता हूं, दिनांक 05/08/23 शनिवार को सुबह 10.00 बजे करीब अपनी पत्नी राधा पाल के साथ घर से 85 नग छोटी बड़ी बकरा – बकरियां चराने लेकर ग्राम उरदना के ढेडे जंगल तरफ गया था और बकरिया चरा रहा था, कि दोपहर करीब 02.00 बजे तीन चार व्यक्ति हाथ में डंडा कुल्हाडी लिये आये, जिन्हे मै नही पहचानता हूं और वह लोग मेरी बकिरया हांकने लगे, मैनें मना किया तो वे सभी तीन चार लोग मेरे साथ डंडा एवं लात घूसा से मारपीट करने लगे, तब मेरी पत्नी आकर बीच बचाव करने लगी, तो उसे भी धक्का दे दिये, उक्त व्यक्ति मेरी बकरिया हाककर जंगल के अंदर ले गये, तब मैं और मेरी पत्नी गांव में आये और गांव वालों को बताये, तब गांव वाले भी जंगल में ढूंढे, तब मेरी 60 नग बकरा बकरिया मिली, मेरी 25 नग बकरा बकरिया कीमती करीबन 90,000/- रुपये की नही मिली है, मेरी बकरियों को वही तीन – चार लोग चोरी कर ले गये है..
बकरियों की तलाश करते रहा, नही मिलने पर आज दिनांक 06/08/23 को थाना रिपोर्ट करने आया हूं, कार्यवाही की जाये, रिपोर्ट पर अपराध क्र.290/23 धारा 382 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना आरोपीयों की पता तलास किया गया जो आरोपी राजीव उर्फ राजू सेन पिता चूडामणि सेन उम्र 35 वर्ष, नईम उर्फ शालू खान पिता मो. शरीफ खान उम्र 40 वर्ष, राजकुमार वर्मा पिता बाराती लाल वर्मा उम्र 25 वर्ष सभी निवासी कबरई थाना कबरई जिला महोबा को दिनांक 10.08.23 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है, दौरान विवेचना मामले मे धारा 394, 395, 394, 120 बी ता.हि. व 11/13 एडी एक्ट 25/27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया है, आरोपींयों को पेश न्यायालय किया गया है, न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को केन्द्रीय जेल सतना में दाखिल कराया गया है, मामले के अन्य 04 आरोपी फरार है जिनकी पता तलाश की जा रही है..
इस तरह सतना जिले के थाना मझगवां, बरौंधा, नागौद, एवं छतरपुर .पन्ना एवं कालिंजर में भी इस तरह के घटना कारित करना पाया गया है..
वारदात करने का तरीका :
महोबा से चलकर सतना पन्ना बार्डर के डेरा जंगलों के किनारे एवं शहरों के किनारे बनाकर गावो में बकरी रखने वाले स्थान चिन्हित कर रेकी कर एवं चरती हुई बकरियां को जंगल जंगल के अंदर बकरी चराने वाले महिला एवं पुरुषो के ऊपर निगाह रखकर रेकी कर बकरी चोरी करते थे एवं देख लेने पर मारपीट कर जंगलों में फेंक कर बकरी चोरी कर लेते थे, मुख्य सड़क से दूर जंगल की आड़ लेकर सुनसान एवं दूरस्थ स्थान पर डेरा बनाते थे एवं जंगल किनारे लगे गांव घूम कर रेकी करते थे, एवम घटना कारित करने के बाद डेरा समेट कर अन्य स्थानों पर चले जाते थे..
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता :
1. राजीव उर्फ राजू सेन पिता चूडामणि सेन उम्र 35 वर्ष सा.कबरई थाना कबरई जिला महोबा 2. नईम उर्फ शालू खान पिता मो. शरीफ खान उम्र 40 वर्ष सा.कबरई थाना कबरई जिला महोबा 3. राजकुमार वर्मा पिता बाराती लाल वर्मा उम्र 25 वर्ष सा. कबरई थाना कबरई जिला महोबा..
फरार आरोपी :
1. लाला उर्फ जीजा पिता बड़े खान।2. धनेलाल खान 3. भईया खान 4. दोदो पिता बडे खान सभी निवासी बम्होरी चररवारी महोबा
जब्त मसरूका :
1.12 नग बकरा बकरी कीमती 36,000 रूपया।2.घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन UP92B8084 कीमती 8,00,000 रूपया।3.एक नग सेलेरियो कार क्र. UP95V1939 कीमती 6,00,000 रूपया।4. 03 नग मोबाइल कीमती 13,000 रूपया।5. 315 बोर देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस कीमती 5,000 रूपये..
सराहनीय भूमिका:
थाना प्रभारी सिंहपुर उप निरी. शैलेन्द्र पटेल एवं उनकी टीम,थाना प्रभारी मझगवां निरी. आदित्य सेन एवं उनकी टीम, थाना प्रभारी नागौद निरी. पंकज शुक्ला एवं उनकी टीम, थाना प्रभारी बरौंधा उप निरी. आशीष धुर्वे एवं उनकी टीम एवं तकनीकी सहयोग उप निरी. अजीत सिंह एवं सउनि दीपेश पटेल..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸