Satna News : धोखाधड़ी कर लोगो के पैसै हड़पने वाला कियोस्क संचालक भेजा गया जेल, पुलिस का सराहनीय कार्य..

Loading

SATNA NEWS : घटना का संक्षिप्त विवरण : फरियादी अखिलेश कुमार मिश्रा पिता अंजनी प्रसाद मिश्रा उम्र 50 साल निवासी ग्राम गडौली थाना अमरपाटन जिला सतना (म0प्र0) की रिपोर्ट पर दिनांक 13.08.2021 को आरोपी अर्जुन पटेल पिता कृष्ण कुमार पटेल निवासी देवरी जगदीशपुर के विरुद्ध अपराध धारा 420 ता0हि0 का घटित करना पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया था । विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन किया गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा का प्रमाणित पाये जाने से आरोपी की पता तलास की गई किन्तु आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था । आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा 10000/रुपये का इनाम उदघोषित किया गया था..

SATNA NEWS : आरोपी की युद्धस्तर पर पता तलास करने के दौरान आरोपी की लोकेशन गुजरात मे होने से तत्काल थाना से एक पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया था जो टीम द्वारा सूझ बूझ का परिचय देते हुये सूरत से अभिरक्षा मे लेकर थाना लेकर आई जिसने पूछताछ पर अपना जुर्म करना कबूल किया जिसे दिनांक 01.08.2023 को गिरफ्तार कर एक दिन का पी0आर0 प्राप्त कर बारीकी से पूछताछ करते हुये धारा 27 साक्ष्य अधिनियम अन्तर्गत मेमोरेण्डम कथन लेख करते हुये घटना मे प्रयुक्त बैंक की जमा पर्ची व शील मोहर जप्त किया गया है । मामले मे धारा 409,467,472 ता0हि0 का इजाफा किया गया। बाद आरोपी को पी0आर0 अवधि समाप्त होने पर माननीय न्यायालय अमरपाटन के समक्ष प्रस्तुत करने पर आरोपी को उप जेल मैहर दाखिल किया गया है..

अप0क्र0 416/2021 धारा 420 ता0हि0नाम पता आरोपी :अर्जुन पटेल पिता कृष्ण कुमार पटेल उम्र 33 साल नि0 देवरी जगदीशपुर थाना अमरपाटन..

सराहनीय भूमिका : उपनिरी0 संदीप भारतीय थाना प्रभारी अमरपाटन, उनि0 आकाश बागड़े, एएसआई दीपेश पटेल साइबर सेल सतना,सउनि0 समरजीत कोल, आर0 712 आशुतोष यादव, आरक्षक सुरजीत सिंह..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *