SATNA NEWS : कोलगवां पुलिस को मिली सफलता, सिंधी कैम्प स्थित सूने घर में ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी भेजे गए जेल..

Loading

Satna News : आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री शिवेश सिंह अपुअ सतना, श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी..

Satna News : जानिए घटना का विवरण : दिनांक 09.09.2023 को फरियादी शंकर गेलानी पिता स्व. यादवदास गेलानी 42 वर्ष निवासी सिंधी कैम्प वार्ड क्रं. 21 थाना कोलगवां जिला सतना का रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 08.09.23 को 11.30 बजे रात को घर के ताला बंद करके अपने भाई दीपक गेलानी के घर चला गया था जब आज दिनांक 09.09.23 को 06.45 बजे सुबह वापस घर आया तो देखा कि घर के ताले टूटे थे तथा दरवाजा खुला था घर का समान पूरा फैला हुआ था कमरे के अन्दर देखा तो अलमारी के अन्दर रखा पुरानी इस्तेमाली सोने का हार एक नग, सोने की बालियां दो नग, सोने की चूडी एक नग, सिलेन्डर एक नग, सिलाई मशीन एक नग, कपडे वाली बडी पेटी एक नग, कपडा वाला प्रेस एक नग, घर के स्टील के डिब्बे तीन नग, किराना का समान तथा छोटे स्पीकर तीन नग एवं  कीपैड मोबाईल जो कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोडकर चोरी करके ले गया हैं रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1206/23 धारा 457, 380 ताहि कायम कर विवेचना की गई..

Satna News : विवेचना दौरान घटनास्थल के साक्ष्य आसपास के फुटेज एकत्र किये गये जो दिनांक 12.09.23 को संदेहियों के हुलिये से मिलते जुलते दो व्यक्ति मिले जिन्होने पूंछताछ में अपने नाबालिग दो साथियों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया व चोरी का सामान आपस में बांट लेना बताये जिस पर दोनो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लेकर पूंछताछ की गई जिन्होने जुर्म स्वीकार किया जिस पर आरोपियों के कब्जे से बंटवारे में प्राप्त माल मशरुका बरामद कर जव्त किया जाकर आरोपियों को पेश न्यायालय किया गया..

जव्त मशरुका का विवरण :

(1). सोने का हार एक नग (2). सोने की बालियां दो नग (3). सोने की चूडी एक नग टूटी हुई (4). सिलेन्डर एक नग (5). सिलाई मशीन एक नग (6). कपडे वाली बडी पेटी एक नग (7). कपडा वाला प्रेस एक नग (8). स्टील के डिब्बे (9) छोटे स्पीकर तीन नग (10). चांदी की पायल (11). चांदी के सिक्के (12). नोकिया की पैड मोबाईल *कुल कीमती मशरुका 03 लाख 50 हजार रुपये

नाम पता गिरफ्तार आरोपी :

1. छोटू उर्फ पुष्पेन्द्र वर्मा पिता नत्थूलाल वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी पत्रिका प्रेस के पास सिंधी कैंप थाना कोलगवा जिला सतना2. शन्नी बलेचा पिता मुरली धर बलेचा उम्र 28 वर्ष निवासी पुरूषवानी दाल मील के पास सिंधी कैंप थाना कोलगवा3. दो बाल अपचारी

सराहनीय भूमिका :

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि पवनराज, सउनि उमेश पाण्डेय, प्र0आर0 बृजेश सिंह, वाजिद खान, कमलाकर सिंह, रामानुज शर्मा, सतेन्द्र सिंह चौहान, आर0 शिवम तिवारी, कृष्णरंजन सिंह, धर्मेन्द्र गुर्जर तथा सायबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *