SATNA NEWS: व्यापारी से मारपीट कर सोने की चैन लूटने वाली घटना का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत से मिले परिणाम….

Loading

(लूट की घटना से साथ – साथ सर्किट हाउस चौक में मारपीट करना तथा माह फरवरी में सतना एवं नागौद मे सूने घर में चोरियां करना किए स्वीकार)

:पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन एवं घटना मे प्रयुक्त चार पहिया गाडी सहित नगदी की गई जप्त:पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही…..

SATNA NEWS सतना। जिले में दिनांक 03.05.2023 को फरियादी अनिमेश गुप्ता पिता कामता प्रसाद गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी लखन चौराहा टिकुरियाटोला सतना ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 02.05.2023 को सतना नदी के पास होटल मे शादी मे गया था शादी के बाद रात मे करीवन 02-03 बजे अपने कार से वापस आ रहा था, जैसे ही सतना नदी पुल के ऊपर पहुंचा तो एक गड्ढा होने के कारण गाडी को धीरे किया तो पीछे से इंडिको कंपनी की कार जिसमे चार लोग बैठे थे फरियादी की गाडी के सामने लगाकर नीचे उतरकर गाडी की कांच फोडकर मारपीट करने लगे तथा फरियादी के गले से सोने की चैन लूट कर भाग गए, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मे अपराध धारा 394 427 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया….

मामला अत्यंध गंभीर होने से निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के अवगत कराते हुए प्राप्त दिशा निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियो के संबंध मे पता तलाश शुरु किए, अलग-अलग टीमें गठित की गई, सभी टीमों का अलग अलग कार्य बांटा गया, साइबर सेल तथा थाना कोलगवां से भी सहयोग लिया गया, घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से देखा गया, जिसमें अज्ञात आरोपियो की हुलिया तथा घटना मे प्रयुक्त गाडी के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई, जो प्राप्त फुटेज के आधार पर संदेहियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु किया गया….

जिसमे से संदेही मनीष पटेल उर्फ लाला पटेल को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो घटना को अपने साथियों के साथ घटित करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा तत्काल बिना समय गंवाए मामले के संदेही मोनू सिंह पटेल, नागेन्द्र दाहिया, दुर्गेश केवट, सचिन तिवारी को भी हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई, जिनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किए, मामले धारा 395 397 120बी भादवि का इजाफा किया गया है, आरोपियों को विधिवत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है….

आरोपियों से हिकमअमली से पूछताछ की गई जो उसी दिनांक 03.05.2023 को ही रात करीबन 03.00 बजे सर्किट हाउस चौक के पास फरियादी चंचल लोधी पिता गोरेलाल लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी गोहत थाना पवई जिला पन्ना के साथ शराब पीने के लिए पैसों की मांग किए थे, नही देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से अपनी गाडी लेकर फरार हो गए थे। जिस पर थाना सिटी कोतवाली मे अपराध क्रमांक 356/23 धारा 294 327 323 506 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था, इसी प्रकार पूछताछ मे ही माह फरवरी मे रात मे राजेन्द्र नगर मे नगदी रुपये चोरी करना स्वीकार किए, उक्त घटना पर थाना सिटी कोतवाली मे अपराध क्रमांक 151/23 धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी । साथ ही पूछताछ मे बताए कि नागौद क्षेत्र में भी माह फरवरी मे ही एक सूनसान घर में रात्रि मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात चोरी किए थे, जिस पर थाना नागौद मे अपराध क्रमांक 151/23 धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर अज्ञात आरोपी तथा चोरी गए मशरुका की पता तलाश की जा रही थी….

सराहनीय भूमिका: निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय, उनि खुमान सिंह, प्र.आर. अखण्ड प्रताप सिंह, प्र.आर. विकास सिंह, म.प्र.आर. आरती चतुर्वेदी, एएसआई विनोद रैकवार, आरक्षक प्रवीण यादव, बलराम सिंह एवं सायवर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह, सउनि दीपेश सिंह, आर. संदीप सिंह परिहार तथा थाना कोलगवां से प्र.आर. वाजिद खान, भागीरथ मीणा की सराहनीय भूमिका रही….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *