Satna News : मध्यप्रदेश योग आयोग ने डॉ. दिलीप तिवारी को सतना जिले की कार्यकारिणी का किया उपाध्यक्ष नियुक्त..

Loading

Satna News : सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में कार्यरत योग विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. दिलीप तिवारी को उनके योग के प्रति समर्पण एवं योगदान को देखते हुए मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री योग श्री वेद प्रकाश शर्मा जी द्वारा सतना जिले का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ. दिलीप तिवारी की प्रारंभिक योग शिक्षा 2004 से आरंभ हुई थी। आप 2009 से  सक्रिय रूप से योग के क्षेत्र में चित्रकूट सहित सतना क्षेत्र में योग सेवा प्रदान कर रहे हैं। एकेएस प्रबंधन ने 2019 में योग विभाग की नींव रखी और डॉक्टर तिवारी की प्रमुख भूमिका रही। सतना शहर में एकेएस विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीजी डिप्लोमा योग,परास्नातक योग, एवं योग से शोध कार्य संचालित हो रहे हैं..

योग आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले की योग समिति ब्लॉक लेवल की योग समिति का गठन करेंगी एवं ब्लॉक की समितियां ग्राम एवं वार्ड की समितियों का गठन करेंगी जिससे जनमानस के अंदर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए ।इसके साथ-साथ योग का महत्व एवं उसका विज्ञान आधारित स्वरूप प्रत्येक जनमानस तक पहुंचे..

Satna News : श्री तिवारी के जिला उपाध्यक्ष बनने पर विश्व विद्यालय प्रबंधन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि  इसका लाभ जिले एवं प्रदेश के प्रत्येक जन जन को प्राप्त होगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *