सतना। भोपाल से आए क्योशी अमिताभ श्रीवास्तव सर ने बच्चों का एग्जाम लिया इन खिलाड़ियों की 5 से 7 साल की कड़ी मेहनत से इन्होंने यह परीक्षा पास की है ब्लैक बेल्ट 5th डैन का एग्जाम शिहान गुड्डू कनौजिया सर ने दिये ,सेन्साई चाहत केशरवानी ने ब्लैक बैल्ट 4th डैन का एग्जाम दी, दीन दयाल कुशवाहा ने ब्लैक बैल्ट 3rd डैन का एग्जाम दिये ब्लैक बेल्ट 2nd डैन का एग्जाम देने वालों में राकेश कुमार साकेत ,रुकमणी मिश्रा, मिथलेश कुशवाहा, विजय वर्मन….
ब्लैक बेल्ट 1st डैन का एग्जाम देने वालो में , रुआन शीरवानी,तुषार तिवारी, पुष्पेंद्र रजक, शिवेंद्र पांडे,अमित रजक, अजय वर्मा, छाया शिवहरे, साहिल गुप्ता, पावनी गुप्ता, राशि सोनी, वराली पांडे,ऐश्वर्या रुसिया, चिराग भोजवानी, इन बच्चों ने बहुत अच्छे से परीक्षा दी माया कराते क्लब के संचालक एवं कोच शिहान गुड्डू कनौजिया सर की कड़ी मेहनत एवं निरंतर प्रयास के कारण बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल कीसतना जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी शंभू चरण दुबे जी , डॉ हेमंत कुमारशं डेनियल, विकास जोली ,रत्नाकर शिवा चतुर्वेदी, गितेश्वर सिंह,सुनील बाल्मिक, सतीश चौधरी ,विरेंद्र सहाय सक्सेना, प्रशांत श्रीवास्तव, रवि कुमार रूसिया , शिवबालक कुशवाहा,दीपक अग्रवाल , पुनीत शुक्ला, हरीशचन्द्रा , मूरलीधर भोजवानी इन्होंने बच्चों को बधाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸