SATNA NEWS :नागौद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दस – दस हजार रुपये के ईनामी आरोपी किए गए गिरफ्तार..

Loading

Satna News : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद अशोक पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई..

Satna News : थाना नागौद के मर्ग क्र. 48/22 धारा 174 जाफौ. की मृतिका संजना उर्फ लल्ली कुशवाहा पिता कोदूलाल कुशवाहा उम्र 14 वर्ष निवासी शैलेन्द्रनगर नागौद, थाना नागौद की जांच कार्यवाही एवं पीएम रिपोर्ट में डाक्टर साहब के द्वारा मृत्यु का कारण एक्सपार्सिया एंटीमार्टम हैंगिंग लेख किये जाने से घटना स्थल के फरियादी एवं साक्षियों के कथन लेख किया गया पाया गया कि दिनांक 09.05.2022 के रात्रि 08.00 बजे मृतिका संजना कुशवाहा को मुर्गा मण्डी नागौद से, मुर्गा लेकर घर आते समय आरोपी अस्मित गूजर, प्रिंश गूजर मिले जो धमकी दिये कि तुम्हारी मम्मी, तुम्हारी दीदी ज्यादा कोर्ट कचहरी करती हैं, तुम्हारी भी वही हाल करेंगे जो तुम्हारी दीदी का किये हैं..

Satna News : मृतिका संजना उर्फ लल्ली कुशवाहा पिता कोदूलाल कुशवाहा उम्र 14 वर्ष निवासी शैलेन्द्रनगर नागौद, थाना नागौद जिला सतना, अस्मित गूजर, प्रिंश गूजर के द्वारा दिये गये धमकी से प्रताड़ित होकर एवं उक्त व्यक्तियों द्वारा कारित किये गये भय से दुष्प्रेरित होने के कारण दिनांक 10.05.2022 के रात्रि 00.00 बजे से 05.00 बजे सुबह के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मामले में प्रथम दृष्टया आरोपी अस्मित गूजर एवं प्रिंश गूजर का कृत्य धारा 305 ,34 भादवि0 के तहत दण्डनीय पाये जाने से थाना नागौद में दिनाँक 03/03/23 को अपराध क्रमांक 186/23 धारा 305,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैदौरान विवेचना मामले के आरोपीगणों की पता तलास हेतु हर संभव प्रयास किया गया किन्तु आरोपी दस्तयाब नहीं हो सके थे , जो घटना वक्त दिनांक से फरार थे..

गिरफ्तार आरोपी :

1.प्रिन्स गूजर उर्फ छोटू गूजर पिता स्व. अशोक गूजर उम्र 23 वर्ष

2.अस्मित गूजर उर्फ कल्लू गूजर पिता स्व. अशोक गूजर उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी पोस्ट आफिस चौक नागौद थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0)

सराहनीय भूमिका :

उनि. रंगदेव सिंह ,सउनि. हेमराज सिंह,अजीत वर्मा , गुलरेज खान, आर वीर बहादुर सिंह, फूलेन्द्र दुबे, अनुराग पाण्डेय, मनोज शुक्ला..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *