Satna News : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद अशोक पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई..
ये रही तहकीकात :
Satna News : दिनांक 29/09/23 को फरियादी अभिषेक प्रताप सिंह पिता स्व.अनिल प्रताप सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी बिरहुली थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) का थाना उपस्थित आकर घर के पास बने राम जानकी मंदिर के पुजारी के गाली गलौच कर भगाने की बात पर मना करने पर रावेन्द्र सिंह व नीलेन्द्र सिंह तथा सतेन्द्र सिंह उर्फ बेटू व छोटू सिंह के द्वारा मजरुब सुरेन्द्र सिंह परिहार पिता मनभरण सिंह परिहार उम्र 55 वर्ष , कौशलेन्द्र प्रताप सिंह पिता तेजबहादुर सिंह उम्र 53 वर्ष , यादवेन्द्र सिंह पिता रावेन्द्रबली सिंह उम्र 62 वर्ष , आयुष प्रताप सिंह पिता कौशलेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 22 वर्ष सभी निवासी बिरहुली थाना नागौद को हाँथ मुक्का , लाठी डण्डा व बका से मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना नागौद में अपराध क्रमांक 729/23 धारा 294,323,324,506,34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था..
Satna News : दौरान विवेचना मामले के मजरुब के चोटों की प्रवृत्ति की जानकारी डाँक्टर साहब से लिया जाकर चोंट गंभीर प्रवृत्ति का लेख करने से मामले में धारा 307 भादवि का धारा बढाई जाकर आरोपी नीलेन्द्र सिंह बैस पिता भरतलाल सिंह बैस उम्र 26 वर्ष निवासी बिरहुली थाना नागौद को दिनांक 03/10/23 को गिरफ्तार कर आज दिनाँक 04/10/23 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है..
गिरफ्तार आरोपी :
नीलेन्द्र सिंह बैस पिता भरतलाल सिंह बैस उम्र 26 वर्ष निवासी बिरहुली थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0)सराहनीय भूमिका- उनि. मुनेश भारती,अजीत वर्मा,गुलरेज खान,राहुल सिंह, फूलेन्द्र दुबे,धनेन्द्र दाहिया..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸
Wow, amazing blog layout! How lengthy have you ever been running a blog for?
you make running a blog look easy. The full glance of
your site is fantastic, as neatly as the content material!
You can see similar: sklep and here dobry sklep
Wow, wonderful blog format! How long have you been blogging for?
you make blogging look easy. The full glance of your web site is magnificent, as smartly as the content material!
You can see similar: ecommerce and here sklep online