SATNA NEWS : सीटू एवं मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश में न्यूनतम वेतन के रिवीजन की मांग को लेकर 18 सितंबर को सतना के पुष्करणी पार्क से मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए सतना जिला कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम का ज्ञापन सौंपा गया..
SATNA NEWS : एमपीएमएसआरयू सतना इकाई के सचिव कॉमरेड जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने 2016 में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए न्यूनतम वेतन घोषित किया गया था, लेकिन पिछले 9 साल से न तो न्यूनतम वेतन में कोई रिवीजन किया गया है और न ही 8 घंटे के काम को लागू किया एवं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए लागू सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज एक्ट 1976 का पालन नही किया जा रहा है..
SATNA NEWS : सीटू सतना जिले के संयोजक कॉमरेड वीएस रावल ने बतलाया कि पुरे देश मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है जिसने पिछले 9 सालों में मजदूरों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी नही की है और न ही शिवराज सरकार ने ट्रेड यूनियनों की त्रिपक्षीय समितियों के साथ आज तक कोई बैठक की है,जिसके खिलाफ में आज सीटू एवं एमपीएमएसआरयू पूरे प्रदेश में न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहा है।आज की विरोध कार्यवाही में भारत सरकार के श्रम मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव के नाम पर सतना जिले कलेक्टर के द्वारा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय मांगों का भी ज्ञापन सौंपा गया..
SATNA NEWS : एमपीएमएसआरयू के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह तोमर ने आज जानकारी दी कि हमारे अखिल भारतीय संगठन FMRAI द्वारा 30 नवंबर 2023 को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है..
मांगे :
SATNA NEWS : देश के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की समस्याओं को लेकर बनी त्रिपक्षीय समिति की बैठक बुलाई जावे, जिसमे एसपीएक्ट 1976 को सुरक्षित एवं सुनिश्चित किया जाय, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के काम करने की नियमावाली तय किये जाय, काम करने के मौलिक अधिकार को सुरक्षित किया जाय,सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज की डिजिटलाइजेशन के नाम ट्रेकिंग सर्विलांस पर रोक लगाए,दवाओं पर जीरो जीएसटी लागू करे।आज की रैली प्रदर्शन में सतना इकाई के सहसचिव कॉमरेड विवेक यादव,कोषाध्यक्ष प्रशांत केसरवानी, कार्यकारणी सदस्यो में विक्रम सिंह चौहान,अंचल सिंह,रणवीर सिंह, धर्मेन्द्र पांडे, विकाश त्रिपाठी,विनय निगम,जितेंद्र पांडे,पुष्पेंद्र श्रीवास्तव एवं दीपक पांडे,प्रमोद सिंह,शिरीष पांडे, दीपक पांडे, प्रमोद द्विवेदी एवं प्रिज्म से गोविन्द सिंह, अनिल कुमार द्विवेदी, झलखंडेश्वर पांडेय,राजेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज पांडेय उपस्थित रहे..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸