SATNA NEWS: जैव विविधता प्रबंधन समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन, एकेएस के कृषि संकाय के एसो. प्रो.वृंदावन सिंह व कृषि अभियांत्रिकी के मनीष कुशवाहा का सराहनीय सहयोग रहा….

Loading

सतना। मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल द्वारा प्रायोजित एवं एकेएस विश्वविद्यालय सतना द्वारा किए जा रहे जनपद पंचायत नागौद की लोक जैव विविधता पंजी के अध्यतीकरण कार्य केअंतर्गत जनपद पंचायत नागौद के सभागार में जैव विविधता प्रबंधन समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया, अध्यक्षता जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कल्पना यादव ने की नागौद जनपद की लोक जैवविविधता पंजी के पी आई एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सेंटर फॉर ट्रेडीशनल नॉलेज एप्लीकेशन के निदेशक व पर्यावरण विभाग के प्रोफेसर राम लखन सिंह सिकरवार ने जैवविविधता के महत्व,उसकी उपयोगिता तथा अंधाधुंध किए जा रहे विदोहन तथा विनाश के दुष्परिणामों पर कहा कि मध्य प्रदेश के 300 से अधिक जनपद पंचायतों में लोक जैवविविधता पंजी का निर्माण कार्य किया जा रहा है..

स्थानीय स्तर पर विलुप्त हो रही जैवविविधता को संरक्षित व सूचीबद्ध करने के लिए जैवविविधता पंजी बनाना अति आवश्यक है उन्होने संबंधित विभागों कृषि विभाग, बागवानी विभाग, पशु विभाग, मत्स्य विभाग, वन विभाग से प्राप्त डाटा तथा ग्राम समूहों के अंतर्गत आयोजित पीआरए बैठकों में किसानों, मछुआरों, बैद्यों,वन विभाग कर्मियों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों से चर्चा उपरांत प्रथम सीजन के संकलित डेटा के प्रिंटआउट संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्रेषित किए तथा उसमें सुधार के लिए जानकारी तथा सुझाव मांगे, सभी ने संकलित डेटा की प्रशंसा की कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। बैठक में सबसे अधिक चर्चा व चिंता परंपरागत रीति रिवाजों, लोक प्रथाओं,लोक परंपराओं, लोक संस्कृति,लोक चिकित्सा के विलुप्तीकरण पर की गई, कृषि विभाग के प्रभारी डॉ एस.के.सिंह ने कृषि से संबंधित पारंपरिक ज्ञान के बारे में जानकारी दी..

शिव बालक सिंह लोधी ने स्थानीय बीमारियां के बारे में बताया, बिज्येंद्र प्रताप सिंह,राम लाल सिंह परिहार ने धार्मिक स्थलों, सुनील कुमार गौतम, सरोज गुर्जर, प्रीति ताम्रकार, अर्चना त्रिपाठी, लखन अग्रवाल आदि ने त्योहारों पर विस्तृत चर्चा की तथा आगामी बैठक में जानकारी संकलित कर लाने को कहा, वन और वन्यजीवों के विलुप्तीकरण संबंधित जानकारी चंदन कुमार मिश्रा ने रखी। मछली तथा पशुओं के बारे में एच.पी.वर्मा, बागवानी से सम्बन्धित जानकारी रसीद खान ने रखी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कल्पना यादव ने सभी से अनुरोध किया कीअपने विभाग की जैवविविधता से संबंधित सही व संपूर्ण जानकारी दें जिसे लोक जैवविविधता पंजी में समाहित किया जा सके, पी.आई. डा.रामलखन सिंह सिकरवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया, बैठक में एकेएस के कृषि संकाय के एसो. प्रो.वृंदावन सिंह व कृषि अभियांत्रिकी के मनीष कुशवाहा का सराहनीय सहयोग रहा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *