सतना। दिनाँक 08.08.2023 को फरियादी उमेश सोमानी पिता धन्नालाल सोमानी 58 वर्ष निवासी बाधवगढ कालोनी थाना कोलगवा ने रिपोर्ट किया कि मेरी दुकान बदखर मे गहरवार पेट्रोल पम्प के सामने ए यू एसोसियेट नाम से है दिनांक 30/07/23 को मै अपनी दुकान का ताला रात्रि करीब 8.00 बजे बंद करके घर चला गया था । फिर दिनांक 31/07/23 को सुबह करीब 10.30 बजे मै अपनी दुकान गया दुकान का ताला खोलकर अन्दर गया तो देखा कि छत का दरवाजा टूटा हुआ था दुकान के अन्दर गोदाम मे सामान बिखरा हुआ था तथा कैमरे के केविल काटी हुई थी ।गोदाम के अन्दर रखे सामान का सहेज किया तो कापर की तार 100 मीटर नही थी..
कोई अज्ञात बदमाश मेरी दुकान के छत का ताला तोड कर गोदाम मे रखे सामान को चोरी कर ले गये है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1081/23 धारा 457, 380 ipc कायम कर अज्ञात आरोपी व चोरी गए मशरूका कि पता तलाश हेतु थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा टीम को लगाया गया, जो पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के फुटेज, पाए गए साक्ष्य के आधार पर संदेही चिन्हित कर पता तलाश की गई जो संदेही विवेक उर्फ गोलू पटेल दस्तयाब हुआ जिससे घटना के सम्बंध में कड़ाई से पूंछताछ की गई जिसने अपने साथी भय्यू उर्फ रँगा व एक अन्य के साथ मिलकर तार चोरी करना बताया, तथा अपने हिस्से का तार घर मे छिपाकर रखना बताया जिसे बरामद कर जप्त किया गया आरोपी गोलू पटेल को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य दो आरोपियों की पता तलाश की जा रही है..
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230811_025521-1024x851.jpg)
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20230909_202708.jpg)
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸