SATNA NEWS: अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स तस्करो के विरूद्ध थाना रामपुर बाघेलान की बड़ी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ जब्त….

Loading

सतना। पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार व सतत अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स तस्करो के विरूद्ध लगातार थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य में, विश्वसनीय सूत्रो के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ कोरेक्श की तस्करी की सूचना पर दिनांक 09.05.2023 को उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती ख्याति मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान श्री संदीप चतुर्वेदी द्वारा* चौकी प्रभारी बेला ओशो गुप्ता के हमारा टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई….

रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी संजय तिवारी उर्फ राहुल पिता अरुण कुमार तिवारी ग्राम बैजनहा उम्र 25 साल थाना चुरहटा जिला रीवा (म.प्र.) के अधिपत्य से एक बोरी मे 42 शीशी अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स कीमती लगभग 6300/- रू. की जब्त की गई, वापसी पर थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्रमांक 305/ 2023 धारा 8B,21,22 NDPS Act 5/13 डीसी एक्ट का अपराध कायम किया गया है । माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय जेल सतना निरुद्ध किया गया….

आरोपी का नाम पताः संजय तिवारी उर्फ राहुल पिता अरुण कुमार तिवारी ग्राम बैजनहा उम्र 25 साल थाना चुरहटा जिला रीवा (म.प्र.)

जब्त सामग्री: 42 शीशी अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स कीमती लगभग 6300/- रूपये एक अदद मोटरसाइकिल बीना नंबर की कीमत 48300 रू कुल कीमत..

सराहनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में उपनिरी. संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, उप निरीक्षक ओशो गुप्ता चौकी प्रभारी बेला , प्र.आर.तुलसी दास, आर. अनूप मिश्रा, आर. नंद कुमार त्रिपाठी, विश्वदीप तिवारी, मआर. दिव्या साकेत, सैनिक विनोद चतुर्वेदी आदि की सराहनीय भूमिका रही है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *