SATNA NEWS : कोठी-रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पवैया में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर रानी बागरी एवं प्रियंका रानी बागरी के द्वारा सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय की पांच सदस्य डॉ की टीम ने मरीजों की जांच की एवं कार्यक्रम उपरांत सरपंच पवैया के प्रयासों से अमृतमहोत्सव को मनाते हुए विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। नेत्र शिविर का शुभारंभ गाँव की सरपंच सुनीता सिंह जी, ग्रामीण जन, डॉक्टर की टीम, रानी बागरी, प्रियंका रानी बागरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इनके द्वारा इसके पहले भी नेत्र शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें अभी तक लगभग हजार से ज्यादा मरीज इससे लाभान्वित हो चुके हैं..
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230810-WA0035-1-1024x768.jpg)
इस नेत्र शिविर के अंतर्गत पवैया के आसपास के गांव गुलुवा,पवैया, लोखरिया, रायपुर, डेंहुटा, घडेरुआ, सेमरी, बरा कला, भुमकहर, नकटी, कुंडिया,इत्यादि गांव को और आसपास के गांव के तकरीबन 300 सौ नेत्र के मरीजों ने अपनी जांच कराई एवं शिविर में 38 मरीज ऑपरेशन के लिए भर्ती किए गए और मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट लेकर जाया गया एवं बाकी मरीजो को दवाई और चश्मा वितरण किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवैया सरपंच, बबलू सिंह कोठी व्यापारी संघ अध्यक्ष, आशीष सिंह पिंटू, कमल सिंह जी, फूल सिंह जी,राकेश कुशवाहा जी, पवन पांडे जी, रावेन्द्र कोरी, कृष्णा पाठक, उमेश कुशवाहा, लोकेश सिंह, उमाशंकर कुशवाहा, आदित्य त्रिपाठी, एवं समस्त ग्राम वासियों की मदद से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ..
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230810-WA0035-1024x768.jpg)
रानी बागरी एवं प्रियंका रानी बागरी ने इस आयोजन में सभी के सहयोग एवं उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया है..
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20230909_202708.jpg)
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸