सतना। अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब एवं राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में 9 जुलाई को रोटरी क्लब भवन सर्किट हाउस में कुष्ठ निवारण शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम के कमिश्नर राजेश शाही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमएचओ केएल तिवारी उपस्थित थे मुख्य अतिथि राजेश शाही ने कहां की रोटरी क्लब पीड़ित मानवता की सेवा में सबसे आगे हैं मैं देखता एंव पढ़ता रहता हूँ किस तरह पूरे विश्व मे रोटेरियन साथी समाज सेवा एवं परोपकार के कार्य कर रहे हैं कुष्ठ निवारण जैसी बीमारी का शिविर का आयोजन करने से इस बीमारी से पीड़ित लोगों को फायदा मिलेगा आपकी पूरी टीम को साधुवाद देता हूं शिविर में उपस्थित सभी का स्वागत है रोटरी अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव हरिओम द्वारा किया गया एवं सभी का आभार कोषाध्यक्ष मनोज अरोरा द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजक डॉ रजनीस जयसवाल एवं डॉ प्रवीण श्रीवास्तव इस शिविर में शरीर मे ठंडे या गरम का अहसास न होना,हाथ पैर की उंगलियों का टेढ़ा होना जैसे कुष्ठ विकलांगता बचाओ अभ्यास कराकर बीमारी से मुक्त दिलाने सम्पूर्ण जानकारी दी गई बहु औषधि उपचार के नियमित सेवन से 6 से 12 माह नियमित एमडीटी उपचार लेने से रोगी कुष्ठ मुक्त हो जाता है..
इनकी रही उपस्थिति: रोटरी क्लब के अध्यक्ष संतोष गुप्ता सचिव हरिओम गुप्ता कोषाध्यक्ष मनोज अरोरा इनरव्हील अध्यक्ष नीता अग्रवाल डॉक्टर रजनीश जयसवाल डॉक्टर प्रवीण श्रीवास्तव श्रीवास्तव डॉ वीके गांधी मनोहर डिगवानी कमल पुरुषवानी विनोद गोयल ललित खुराना वर्धमान जैन उमा मिश्रा अस्मिता गौतम मनोज अरोरा राजीव गर्ग जितेंद्र जैन शरद पांडे अशोक गुप्ता दिलीप अरोरा कुष्ठ विभाग के कर्मचारी शिवेंद्र शुक्ला अरुण बाजपेई रमाकांत सोनी एलके बर्मा बलदेव प्रसाद वर्मा नितेश बड़ेरिया शैलेंद्र अग्रवाल सहित काफी संख्या में रोटेरियन साथी उपस्थित थे..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸