(पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही)
SATNA NEWS: सतना। थाना सिटी कोतवाली सतना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06.03.2023 को सर्किट हाउस चौक के आगे डायवर्सन रोड मे बैंक के सामने शराब कंपनी के मुनीम की हत्या करने के मामले मे आरोपी शार्पशूटर अभिषेक निषाद को भी सतना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी अभिषेक निषाद के संबंध में इनपुट मिला था कि पुलिस की लगातार दबिश के कारण पकडे जाने की डर से सतना न्यायालय मे आत्मसर्पण करने आने वाला है, जो तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में तत्काल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व अलग-अलग कई टीमें गठित कर रवाना किया गया, पुलिस के द्वारा प्राप्त इनपुट के आदार पर कई स्थानों पर पहुंचकर आरोपी के संबंध मे लगातार पतारसी की जाकर रैकी की गई….
पुख्ता जानकारी प्राप्त होते ही घेराबंदी करते हुए सिविल लाईन से आरोपी को पकड लिया गया, जिसको अभिरक्षा मे लेकर थाना लाया गया है, आरोपी को विधिवत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है जिसको कल दिनांक 27.04.2023 माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाकर घटना के संबंध मे तथा घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ – साथ अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिदेशक रीवा जोन रीवा के द्वारा 30000/- रुपये का नगद ईनाम उद्घोषित किया गया था…..
गिरफ्तारशुदा आरोपी: अभिषेक निषाद पिता विनोद निषाद उम्र 23 वर्ष निवास बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकट जौनपुर उत्तर प्रदेश….
सराहनीय भूमिका: निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय, उनि आर पी त्रिपाठी, प्र.आर. विकास सिंह, रजनीश सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, म.प्र. आर आरती चतुर्वेदी, मकरध्वज सिंह चंदेल, विनोद सिंह, राकेश साकेत, आरक्षक शंकरदयाल त्रिपाठी एवं सायवर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह, सउनि दीपेश पटेल, आर. संदीप सिंह परिहार की सराहनीय भूमिका रही….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸