SATNA NEWS :स्वच्छ सतना लक्ष्य अपना के लगे पुरजोर नारे, क्रिश्तुकुला मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम…..

Loading

सतना। शहर को स्वच्छ,सुंदर, कचरा मुक्त,स्वस्थ शहर बनाने एवं 4 आर- रिड्यूस ,रीयूज, रीसाइकिल , रिफ्यूज की अवधारणा के साथ, होमकंपोस्टिंग , पर्यावरण संरक्षण” ,”मतदाता जागरूकता”, “स्वच्छता जागरूकता” , “नशा मुक्ति” ,”अपराध मुक्त समाज”, “भ्रष्टाचार मुक्त समाज”, की परिकल्पना के साथ स्वच्छता द्वारा बेहतर शहरी स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत क्रिश्तुकुला मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल सतना में जागरूकता कार्यक्रम इं.धर्मेंद्र सिंह परिहार नगर पालिक निगम सतना के नेतृत्व में आयोजित हुआ….

सभी से सतना को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिलाने में अपनी अपनी सहभागिता निभाने का अनुरोध किया गया तथा कचड़ा चार भागों में गीला,सूखा,सेनेटरी तथा घरेलू हानिकारक अलग-अलग -निर्धारित हरी डस्टबिन व नीली डस्टबिन में गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक कचड़ा कलेक्शन (मांगने वाली) गाड़ी को देने का अनुरोध किया गया….

भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से आगामी भविष्य के सभी चुनावों के स्वतंत्र , निष्पक्ष, समावेशी , प्रलोभन रहित सुगम, सहभागी,सुरक्षित होने का प्रयास सर्वजन द्वारा हो ; साथ ही सभी उपस्थित मतदाताओं से निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार के प्रयोग का अनुरोध किया गया, सभी से सिंगल यूज़ पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का अनुरोध किया गया तथा नगर पालिक निगम सतना द्वारा स्थापित बर्तन बैंक तथा अन्य स्थापित बर्तन बैंकों का लाभ लेने का अनुरोध किया गया! साथ ही और अधिक संख्या में बर्तन बैंकों की स्थापना का प्रयास करने का अनुरोध किया गया….

साथ ही पुरानी सामग्री के अन्य लोगों द्वारा पुनः उपयोग का प्रयास करने का अनुरोध किया गया जिसके अंतर्गत सभी से नेकी का कोना या नेकी की दीवार बनाने का अनुरोध किया गया जहां स्वेच्छा से लोग अपनी अच्छी हालत की पुरानी सामग्री,अन्य लोगों के उपयोग हेतु रख सकें- ताकि अन्य लोग उसका उपयोग कर सकें….

सब्जी एवं फल,फूल के छिलकों से होम कंपोस्टिंग करके खाद बनाने का अनुरोध किया गया तथा उस गुणकारी खाद के उपयोग से अधिक से अधिक फल,फूल,सब्जी एवं वृक्ष लगाने का अनुरोध किया गया ! कार्यक्रम में स्कूल परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम के अंत में फादर ने इंजीनियर धर्मेंद्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शानदार कार्यक्रम हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *