Satna News : सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बैंक, एटीएम एवं सराफा बाजार की सरप्राइज चेकिंग।

1000 101 total views , 1 views today

सतना। शहर के बैंक, एटीएम एवं सराफा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था जांचने हेतु सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई इन तमाम जगहों की सरप्राइज चेकिंग।

बता दे कि बैंक, एटीएम एवं सराफा बाजार की सरप्राइज चेकिंग के दौरान सभी स्थानों पर खैरियत पाई गई पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन एवं सिटी कोतवाली टी आई रावेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में आज दिनांक को बैंक, एटीएम सराफा बाजार आदि को चेक किया गया एवं ज़रूरी निर्देश भी दिए गए। चेकिंग के दौरान एएसआई विनोद रैकवार, एएसआई सुमित मरावी, प्रधान आरक्षक आरती चतुर्वेदी समेत सिटी कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।

{“remix_data”:[],”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“transform”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *