SATNA NEWS: सतना। नगर निगम के वार्ड 41 के पार्षद पी.के. जैन के साथ हुई मारपीट के मामले में पार्टी द्वारा ठोस कार्यवाही नही करने पर भाजपा को भारी पड़ गया, जिसके कारण से परंपरागत वैश्य व्यापारी वोटर्स ने भी भाजपा को वोट नही दिया, आखिरकार भाजपा को वार्ड क्र. 43 से 709 से वोटों से चुनाव हार का सामना करना पड़ा….
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता ने कहा कि अपने आप को वैश्य व्यपारियों की पार्टी कहने वाली भाजपा पूरे विंध्य क्षेत्र में वैश्य समाज की घोर उपेक्षा की जा रही है। पिछले विधानसभा चुनावों में 30 सीटों में से एक भी विधानसभा से किसी भी वैश्य को टिकट नहीं दिया, साथ ही भाजपा के द्वारा लगातार वैश्य समाज के लोगो की उपेक्षा की जा रही हैं, और बीजेपी उम्मीद करती हैं कि पूरा वैश्य समाज भाजपा को ही वोट दें, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, वैश्य समाज मूर्ख नहीं बनने वाला, वैश्य समाज की लगातार अनदेखी भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी पड़ेगी, वैश्य समाज चुनाव जीता भी सकता है, तो चुनाव हारा भी सकता है यह पार्टियों को तय करना पड़ेगा कि वह वैश्य समाज के हित में वह क्या सोचती हैं….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸