SATNA NEWS :मानव अधिकार सुरक्षा संगठन सतना के पदाधिकारी ने कलेक्टर को वार्ड में मुक्ति धाम निर्माण हेतु सौंपा ज्ञापन..

Loading

Satna News : अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन सतना के पदाधिकारी ने सतना कलेक्टर को वार्ड क्रमांक 11 घुरडांग में मुक्ति धाम निर्माण हेतु सौंपा ज्ञापन : आज दिनांक को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा श्री महेंद्र तिवारी जी(अध्यक्ष कार्यकारी) तथा आशा शुक्ला जी(संभाग प्रभारी) के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय जी को मुक्तिधाम निर्माण करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया, यहां पर एमपी बिरला ग्रुप समूह सतना सीमेंट तथा यूसीएल के हजारों कर्मचारी एवम् मजदूर निवास करते हैं फिर भी आज तक इन उद्योगों की नजर इन कामों पर इन उद्योगों की नहीं पड़ी यहां तक कि कोई घटना घट जाती है तो यहा के रहवासी बेचारे परेशान होते हैं भटकते रहते हैं..

SATNA NEWS : ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे :

महेंद्र तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी )आशा शुक्ला (संभागीय अध्यक्ष महिला) करुणा तिवारी (संभागीय महासचिव) जेपी शर्मा गुड्डा संभागीय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) सुखलाल चौरसिया (संभागीय उपाध्यक्ष) जितेंद्र अग्निहोत्री(जिला अध्यक्ष), शिखा शुक्ला जी(जिला प्रभारी), करुणेश अनुरागी(जिला प्रमुख सचिव), शीलम सैनी(जिला महामंत्री), किरण सेन (जिला अध्यक्ष महिला), आनंद तिवारी(जिला उपाध्यक्ष), बलराम गुप्ता(वरिष्ठ उपाध्यक्ष), विक्रम चंदवानी जी, सविता जैन, पूजा गुप्ता जी इत्यादि..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *