SATNA NEWS: किराये के कमरे का ताला तोड़कर घरेलू सामान चोरी करने वाले भेजे गये जेल, चोरी किए गए 13 हजार रुपये समेत कीमती मशरुका भी बरामद..

Loading

पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी ।

सतना। जिले में दिनांक 21.03.2023 को फरियादी शिवगोपाल पयासी पिता रामरूचि पयासी 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रं.14 शहतरा तालाब सेमरिया जिला रीवा हाल- आईसीआई बैंक लाईन जीवन ज्योति कालोनी गांधी चिल्ड्रन हास्पिटल के पीछे थाना कोलगवां का रिपोर्ट किया कि अशोक सचदेवा के मकान मे किराया से रहता हूँ जो दिनांक 07.03.23 को शाम 05.30 बजे कमरे में ताला बंद कर गांव सेमरिया रीवा चला गया था।

आज दिनांक 21.03.23 को सुबह 08.00 बजे मेरे मकान मालिक अशोक सचदेवा ने फोन से बताया कि तुम्हारे कमरे का ताला टूटा हुआ हैं लगता हैं चोरी हो गई हैं तब मैं घर से जीवन ज्योति कमरा आया देखा तो कमरे के गेट का ताला टूटा था कमरा के भीतर जाकर देखा तो एक भारत गैस कंपनी का सलेण्डर एवं ARK कंपनी की नल की टोटिया नही थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं रिपोर्ट पर अपराध धारा 457, 380 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान घटनास्थल निरीक्षण, आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज, स्थानीय मुखबिर एवं परम्परागत संसाधनों का उपयोग करते हुये संदेही शिवम कोल निवासी सिंधी कैम्प को अभिरक्षा में लेकर पूंछताछ की गई जो अपने साथी कीटाणु भुजवा, सूरज चौधरी, रोहित रजक एवं देवा कोल के साथ मिलकर घर का ताला तोडकर चोरी करना कबूल किया जिस पर अन्य साथी आरोपीगणों की पता तलाश की गई।

जो कीटाणु भुजवा, रोहित रजक एवं देवा कोल दस्तयाब हुयें जिन्होने पूंछताछ पर चोरी करना व सामान छिपाकर रखना बताये जिनके बताये स्थान से चोरी का मशरुका बरामद कर आरोपीगण को धारा सदर में गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *