Satna पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता(भापुसे), सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी)
कर्जदारों से बचने के लिए रची थी कहानी :
सतना । दिनांक 25.07.2023 को फरियादिया ज्ञान बाई कुशवाहा पत्नी बाबूलाल कुशवाहा निवासी गणेश नगर नईबस्ती थाना कोलगवां जिला सतना ने सूचना दिया कि मेरा लडका रोहित कुशवाहा 24 वर्ष का है RTO आफिस में किराये से दुकान खोलकर एजेन्ट का काम करता है। कल दिनांक 24/07/2023 को लडका रोहित कुशवाहा घर से सुबह करीब 10.00 बजे खाना पीना खाकर आऱ0टी0ओ0 आफिस जाने के लिए घर से पैदल निकला था जब रात करीब 10.00 बजे तक लडका रोहित घर नहीं आया तो मैं उसके मो0नं0 पर फोन की तो बोला कि आज नहीं आऊंगा फिर सुबह से उसका फोन बन्द बताने लगा तब मैं अपने लडका रोहित की पता तलाश आसपास नात रिस्तेदारी में किया कोई पता नहीं चला रिपोर्ट पर गुमइंसान क्रमांक 212/23 कायम कर जांच में लिया गया..
अंतिम मोबाइल लोकेशन पर टीम को रवाना किया गया :
Satna News : दौरान जांच गुमसुदा के परिजनों, दोस्त रिस्तेदार एवं साथ मे काम करने वाले साथीगणों से पूंछताछ की गई किन्तु कोई पता नही चला, गुमसुदा का फोन भी बंद आ रहा था किन्तु दिनांक 25.07.2023 को रात्रि मे गुमसुदा रोहित कुशवाहा ने अपने फोन से घरवालों एवं दोस्तों से संपर्क कर बताया कि कुछ लोग मुझे घेरे हुये हैं तथा जान का खतरा है किन्तु जगह स्थान नही बताया तथा फोन बंद कर लिया, जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा थाना पर देने पर थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा तत्काल गुमशुदा की तलाश हेतु उसके अंतिम मोबाइल लोकेशन पर टीम को रवाना किया गया..
जो गुमशुदा झुकेही थाना अमदरा मे दस्तयाब हुआ जो प्रारंभ मे पुलिस को गुमराह करते हुए अलग – अलग कहानी बताता रहा जिसका घटनाक्रम संदेहास्पद प्रतीत होने पर कडाई से पूंछताछ की गई तब गुमसुदा रोहित कुशवाहा ने बताया कि इसने कई लोगों से लाखों रुपये का कर्ज ले रखा है जो आये दिन इससे अपना उधारी पैसा मांगते है जिससे बचने के लिये (Satna News) इसने अपने अपहरण की झूठी साजिश रचना बताया तथा किसी प्रकार का कोई संज्ञेय अपराध घटित होना नही बताया जिसकी दस्तयाबी उपरांत परिजनों के सपुर्द किया गया है..
इनकी रही सराहनीय भूमिका :
सराहनीय भूमिका : उपरोक्त अपहरण की झूठी साजिश के खुलासे मे निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, प्रआर अंकित सिंह, आर. शिवम तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह, सउनि दीपेश की सराहनीय भूमिका रही है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸