Satna News : सतना । जिले के मैहर में भारत सरकार के केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति नियोजन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी के दर्शन किये तथा पूजा अर्चना की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, श्रीकान्त चतुर्वेदी, एसडीएम सुरेश जादव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे..
सांसद गणेश सिंह के पिता को दी श्रद्धांजलि :
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने सतना में सांसद गणेश सिंह के फ्रेण्डस कालोनी स्थित निवास पर पहुंच कर सांसद के पिता स्व. कमलभान सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की..
साथ ही प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचकर दीनदयाल शोध संस्थान के संरक्षक एवं वरिष्ठ प्रचारक स्व. मदन दास देवी जी को पुष्पांजलि अर्पित की है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸