Satna News : सतना। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विन्ध्य भूमि से आज जन आशीर्वाद यात्रा की सुरुआत की गई आखिर ये कैसी जन आशीर्वाद यात्रा है जहां का किसान बिजली के लिए परेसान,जहां का किसान ट्रांसफार्मर की समस्या से परेसान,जहां का किसान भारी भरकम बिजली के बिलों से परेसान,जहां का किसान खाद बीज के लिए परेसान,जहां का किसान कर्ज के बोझ से परेसान,जहां की जनता महंगाई से परेसान,जहां का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा हो,जहां का गरीब बिजली का बिल जमा न कर पाने पर जेल भेज दिया जाता हो और तबतक जेल में रहता हो जबतक घर द्वार बेंचकर बिल न जमा करदे,जहां के ग्रामीणों के घरों के बल्बों का फिलामेंट भर जलता हो उससे कैसे आशीर्वाद की उम्मीद..
एक तरफ विदर्भ के नेता देवेंद्र फर्डनवीज, नितिन गडकरी अलग विदर्भ की मांग का नेतृत्व करते हो तो उन्हें किसी को मुख्यमंत्री किसी को केंद्रीय मंत्री बना दिया जाता हो वही पश्चिम बंगाल के एक नेता जी कूच बिहार अलग प्रान्त की बात करते हो तो उन्हें राज्यसभा सांसद बना दिया जाता हो वही जब मेरे द्वारा विन्ध्य के पुनर्निर्माण की बात की जाती है जिससे विन्ध्य के लोगो की आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित और संरक्षित हो सके तो उन्हें बागी और बगावती की संज्ञा दी जाती। और फिर विन्ध्य की उसी जनता जनार्दन से आशीर्वाद की उम्मीद की जाती हो सवाल कि आखिर यह कैसी आशीर्वाद यात्रा?
विधायक त्रिपाठी ने कहा :
विन्ध्य का मैहर जिसे पूर्व में कैबिनेट में पास कर जिला घोषित किया गया हो वह आजतक मूर्त रूप न ले पाया हो फिर भी जन आशीर्वाद की उम्मीद। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि मैहर तो जिला बनेगा यह मै चुनौती के साथ कहता हूं जिसके हिम्मत हो रोक ले और विन्ध्य प्रदेश भी बनेगा वक्त भले लग जाय। मै विंध्यवासियो को उनके अधिकार के प्रति सजग होने उन्हें जगाने का प्रयास कर अपनी बात उनतक पहुचाने का कार्य कर रहा हूं जिस दिन जाग गए विन्ध्य प्रदेश भी बनेगा..
विंध्यवासियो से की एक जरूरो अपील :
SATNA NEWS : विन्ध्य में जारी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मै अपने विंध्यवासियो से एक अपील जरूर करना चाहूंगा कि इस यात्रा के दौरान लोग सरकार के नुमाइंदों से जरूर यह पूंछे कि उन्हें सिचाई के लिए बिजली कब मिलेगी,उन्हें ट्रांसफार्मर कब मिलेंगे, उन्हें खाद बीज समय पर कब मिलेगा,उनकी कर्जमाफी कब होगी,जिले को सूखाग्रस्त कब घोषित किया जाएगा उनके भारी भरकम बिलो पर लगाम कैसे लगेगी,महंगाई का निदान क्या है उनकी उपज का वास्तविक मूल्य कब मिलेगा हमारे युवा जो रोजगार के लिए पलायन के लिए मजबूर है उनके क्षेत्र में उन्हें रोजगार कैसे मिलेगा इन सुलगते सवालों का जबाब जन आशीर्वाद यात्रा में निकले हर जिम्मेवार से अवश्य मांगे। और आगामी 15 सितम्बर को अपने अपने क्षेत्र में बिजली की तमाम समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन अवश्य करने का कार्य करें..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸